
हनुमान जी को समर्पित यह मंदिर बहुत ही चमत्कारिक है।
रणजीत हनुमान मंदिर:मध्य प्रदेश के स्वच्छ शहर इंदौर के फूटी कोठी रोड पर रणजीत हनुमान मंदिर स्थित है। हनुमान जी को समर्पित यह मंदिर बहुत ही चमत्कारिक है। प्रतिदिन इस मंदिर में भक्तों की भीड़ रहती है। परन्तु प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को यहाँ पर विशेष आरती होती है। जिस कारण बहुत भीड़ देखने को मिलती है। आपने हनुमान जी की कई तरह की प्रतिमाये देखीं होगी परन्तु रणजीत हनुमान जी की इस प्रतिमा को देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि वे किसी युद्ध में जाने की तैयारी में हैं।
RANJEET HANUMAN MANDIR:का इतिहास
रणजीत हनुमान मंदिर के इतिहास से जुड़ी कोई सटीक जानकारी नहीं है। इस मंदिर के इतिहास से जुड़ी मान्यता है कि इंदौर शहर के पहलवान अल्हड़सिंह भारद्वाज, हनुमान जी के अनन्य भक्त थे। उन्होंने सन् 1907 में गुमाश्ता नगर में वीरान जंगलों में भगवान हनुमान जी की प्रतिमा को स्थापित किया और एक छोटा सा अखाडा बनाया। समय के साथ साथ इस स्थान पर कई चमत्कार होने लगे। तब से यह मंदिर “रणजीत हनुमान मंदिर” के नाम से जाना जाने लगा।
मंदिर का महत्व
ऐसी मान्यता है कि जो भी व्यक्ति अपने रण अर्थात अपने कार्य क्षेत्र में ख्याति पाना चाहते है वह रणजीत हनुमान के दर्शन करने आते है। रणजीत हनुमान मंदिर में सभी की मनोकामनाएं पूर्ण होती है। इतना ही नहीं इस मंदिर में नेता, अभिनेता भी अपनी मनोकामना लेकर पहुंचते है। ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर में कई राजा युद्ध लड़ने से पूर्व जीत का आशीर्वाद लेने हेतु आते थे। परन्तु कोई भी ऐसा भक्त आज तक नहीं आया जिसने बोला हो कि उसकी हार हुयी है।
मंदिर की वास्तुकला
रणजीत हनुमान मंदिर का 130 साल पुराना है। इस मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है। मंदिर में प्रवेश करने से आप भक्तिमय हो जायेंगे। हनुमान जी की प्रतिमा के दर्शन मुख्य द्वार से ही होने लगते है। मंदिर के अंदर हनुमान जी की भव्य प्रतिमा है। वह ढाल और तलवार के साथ विराजित है। हनुमान जी के चरणों में अहिरावण है। मंदिर में शिव जी, राम सीता और दुर्गा देवी की प्रतिमाएं भी विराजित है। इसके अलावा मंदिर के समीप ही कई देवी देवताओं के छोटे छोटे मंदिर भी बनाये गए हैं। भगवान शनि के साथ साथ नव गृह के दर्शन भी आपको इस मंदिर में करने को मिलेंगे।
मंदिर का समय
सुबह मंदिर खुलने का समय
06:00 AM – 02:00 PM
सायंकाल आरती का समय
07:00 PM – 08:00 PM
सायंकाल मंदिर खुलने का समय
04:00 PM – 10:00 PM
शनिवार और रविवार आरती का समय
08:00 PM – 09:00 PM
शीतला माता मंदिर:इंदौर, मध्य प्रदेश, भारत
Sheetla Mata Mandir:शीतला माता का यह मंदिर “शीतला माता वाटरफॉल “के नाम से भी जाना जाता है। Sheetla Mata Mandir:शीतला माता…
इस्कॉन मंदिर:भोपाल, मध्यप्रदेश , भारत
ISKCON Temple:इस्कॉन को एक और नाम से जाना जाता है, हरे कृष्णा आंदोलन। ISKCON Temple: Bhopal, Madhya Pradesh, India:मध्यप्रदेश की राजधानी…
खटलापुरा मंदिर:भोपाल, मध्यप्रदेश, भारत
यह राम मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। हालांकि, यहां मुख्य रूप से भगवान हनुमानजी विराजमान हैं। मध्यप्रदेश के…
मंदिर का प्रसाद
रणजीत हनुमान मंदिर में भगवान को चना चिरौंजी, मिठाई, पेड़ा, लड्डू आदि का भोग लगाया जाता है। साथ ही फूलों की माला भी अर्पित की जाती है। भक्त अपनी श्रद्धा से नारियल भी चढ़ाते है।