Swapna Shastra स्वप्न शास्त्र में भविष्य के बारे में कुछ खास संकेत दे सकता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार कुछ सपने भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत देते हैं तो कुछ ऐसे सपने माने गए हैं जिनके दिखाने पर व्यक्ति को धन लाभ के संकेत मिलते लगते हैं। स्वप्न शास्त्र में माना गया है कि हर सपने का एक खास मतलब होता है।

Auspicious signs in Dreams: सोते समय हमें कई तरह के सपने आते हैं, लेकिन हम सभी का अर्थ नहीं समझ पाते। लेकिन स्वप्न शास्त्र में कहा गया है कि हर सपना व्यक्ति को कुछ न कुछ संकेत देता है। स्वप्न शास्त्र की मानें तो, कुछ पक्षियों को सपने में देखना बहुत ही शुभ माना गया है। यह व्यक्ति को भविष्य के बारे में बहुत ही शुभ संकेत देते हैं। आइए जानते हैं इन सपनों के बारे में।

हंस का दिखना hansh ka dikhna

स्वप्न शास्त्र sapne में माना गया है कि यदि आपको सपने में पानी में तैरता हुआ हंस दिखाई देता है या फिर दो हंसों का जोड़ा दिखाई देता है, तो इसे एक शुभ संकेत माना जाता है। यह आपके लिए घर में मांगलिक कार्य होने का संकेत दे सकता है। इसके साथ ही यह सपना धन लाभ की ओर भी इशारा करता है। लेकिन यदि आपको सपने में काले रंग का हंस या मृत हंस दिखाई देता है, तो यह एक बुरा सपना माना जाता है।

मोर ( moor)- सपने में यदि मोर दिखाई दे तो समझिए कि जीवन में सुख-संपन्नता आने वाली है और कोई बड़ी उपलब्धि success आपको हासिल होने वाली है. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि सपने में सफेद मोर को ही देखना शुभ माना गया है. यदि आपने मोर पर शनि देव को बैठे हुए देखा है तो यह अत्यंत ही शुभ होता है. इसका अर्थ होता है कि आपको जल्द ही अपार धन की प्राप्ति होने वाली है.

तोता tota – सपने में तोता देखना शुभ समाचार का संकेत माना गया है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में जोड़ा तोता दिखाई दे तो इसका अर्थ यह होता है कि घर पर नया मेहमान आना वाला है. जोड़ा तोता देखने से आपके वैवाहिक जीवन में भी प्यार बढ़ता है.

नीलकंठ nilkanth – नीलकंठ पक्षी को सपने में देखना शुभ होता है. कुंवारे लोगों द्वारा सपने में नीलकंठ पक्षी को देखना अत्यंत ही शुभ संकेत होता है. यह इस बात का संकेत है कि आपको जल्द ही आपका जीवनसाथी मिलने वाला है.

सारस sarash – सपने में सारस पक्षी को देखने का संबंध धन लाभ से होता है. यदि आपने सपने में सारस पक्षी को देखा है तो इसका अर्थ है कि आपको व्यापार में लाभ होगा, नौकरी में तरक्की होगी या कहीं से आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है. आसमान में उड़ते हुए सारस देखना, सारस को दाना खिलाते हुए देखना और सारस को जोड़े में देखना बेहद शुभ होता है. लेकिन मछली को पकड़े हुए सारस को देखना या फिर मरा हुआ सारस देखना अशुभ होता है.

चिड़िया bird सपने में चिड़िया या बुलबुल को चहचहाते हुए देखना शुभ नहीं माना जाता है. हालांकि इन्हें देखना शुभ होता है. यदि सपने में चिड़िया या बुलबुल जैसे पक्षी दिखाई दे तो ये इस बात का संकेत होते हैं कि घर पर खुशियां आने वाली है.

उल्लू ullu – सपने में उल्लू को देखना बहुत शुभ होता है. सपने में उल्लू देखने से मां लक्ष्मी laximi mata की कृपा प्राप्त होती है. ऐसे सपने को धन प्राप्ति का संकेत माना जाता है.

Krishnashtakam

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *