Snake Dream Meaning: सोते हुए सपनों का दिखना आम बात है. लेकिन स्वपन शास्त्र की मानें तो सपने हमें यूं ही नहीं दिखते है. बल्कि उसका कोई न कोई मतलब जरूर होता है, क्योंकि सपने हमें हमारे भविष्य में घटित होने वाली शुभ अशुभ घटनाओं की तरफ इशारा करती है. ज्यादात्तर लोगों के सपने में सांप दिखाई देते हैं. किसी को सपने में सांप फन उठाए हुए दिखते हैं तो किसी को डंसते हुए दिखाई देते हैं. ऐसे में आइए स्वपन शास्त्र के हिसाब से जानते हैं कि सपने में अलग-अलग तरीके से सांप दिखने का क्या-क्या मतलब होता है.
सपने में सांप मारना Sapne me saap marna
अगर आपको सपने में सांप दिखाई देता है और आप उस सपने को मार देते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार, इस तरह के सपना शुभ संकेत देने वाला होता है। इस तरह के सपने आने का मतलब होता है कि आप जल्द ही अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने वाले हैं।
सांप का झुंड देखना sap ka jund dekhna
कई लोगों को आपने अक्सर कहते सुना होगा की उन्हे सपने में सांप की झुंड दिखाई देता है। यदि आप सपने में सांप का झुंड देखते हैं तो यह अशुभ संकेत माना जाता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस तरह के सपने का अर्थ होता है कि आपके जीवन में कई सारी परेशानियां आने की आशंका है।
सपने में काला सांप देखने का अर्थ sapne me kala sap dekhne ka arth
अगर आपको सपने में काला सांप दिखाई देता है को यह शुभ संकेत माना जाता है। सपने में काला सांप देखने का अर्थ है कि आप किसी बीमारी से ग्रस्त हो सकते हैं। इसके अलावा आपके मान सम्मान में कमी आना, धन दौलत की हानि होने का भी संकेत इस तरह का सपना देता है।
सपने में सांप को भागते हुए देखना sapne me sap ko bhagte huye dekhna
यदि नौकरीपेशा वर्ग के जातक सपने में सांप को खुद के पीछे भागते हुए देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आने वाले समय में उनके द्वारा किए गए काम की सराहना की जाएगी। साथ ही दिन प्रतिदिन कामयाबी बढ़ती हुई चली जाएगी। वहीं, अगर इस तरह का सपने किसी बीमार व्यक्ति या उसके परिवार वालों को आता है तो इसका अर्थ है कि बीमार व्यक्ति को शारीरिक मानसिक कष्ट से मुक्ति मिलेगी।
सपने में भूरा सांप देखना sapne me bhura sap dekhna
अगर आप सपने में भूरे रंग का सांप देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आपके जीवन में कुछ अच्छा होने वाला है। आपको सफलता मिल सकती है। वहीं, अगर आप सपने में देखते हैं कि भूरे रंग का सांप अपने बिस्तर के नीचे है तो इसका अर्थ है कि आप काफी चिंता में है। वहीं, अगर सपने में भूरे रंग का सांप आप पर हमला करते हैं तो यह इस बात का संकेत है कि आप मुसीबत में फंस सकते हैं।
सपने में सांप को हाथ में पकड़े हुए देखना sapne me sap ko hath me pakde huye dekhna
अगर आप सपने में किसी सांप को हाथ में पकड़े हुए देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आपका जीवन पूरी तरह से बदलने वाला है। इस तरह का सपना शुभ माना जाता है। इस तरह के सपनों में सफेद सांप को हाथ में पकड़े देखना ज्यादा शुभ माना जाता है।