Lord Hanuman:सनातन धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता की पूजा के लिए समर्पित है। मंगलवार के दिन संकटमोचन Lord Hanuman हनुमान जी की पूजा-व्रत करने का विधान है। धार्मिक मान्यता है कि जो व्यक्ति मंगलवार के दिन विधिपूर्वक भगवान हनुमान जी की पूजा-अर्चना करता है। उसे बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त होता है और सभी कार्यों में सफलता मिलती है। साथ ही जीवन के हर संकट से निजात मिलती है।
Mangalwar Vrat Niyam: सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित हैं. कहते हैं कि मंगलवार को हनुमान जी पूजा का विधान है. कहते हैं कि इस दिन बजरंगबली की पूजा-अर्चना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. वहीं, जीवन में आ रही परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. मंगलवार के दिन इन उपायों को अपना कर जीवन की सभी बाधाओं को दूर किया जा सकता है
हनुमान जी की पूजा विधि Hanuman ji ki puja vidhi
मंगलवार के दिन सुबह उठकर हनुमान जी को प्रणाम करें।
इसके बाद स्नान करें और हथेली में जल लेकर ‘ॐ केशवाय नम:, ॐ नाराणाय नम:, ॐ माधवाय नम:, ॐ हृषीकेशाय नम: मंत्र का जाप करें।
अब ‘ॐ गोविंदाय नमः’ मंत्र जाप कर हाथ धो लें और साफ वस्त्र धारण करें।
अब मंदिर की साफ-सफाई कर गंगाजल का छिड़काव कर शुद्ध करें।
इसके बाद चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर हनुमानजी की मूर्ति स्थापित करें।
अब हनुमान जी को वस्त्र पहनाएं और रोली, अक्षत और पुष्प अर्पित करें।
इसके बाद चमेली के तेल का दिया जलाएं।
हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ भी करें।
संकटमोचन हनुमान जी की आरती कर बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं।
अंत में प्रसाद का वितरण करें।
हनुमान जी की पूजा के लाभ Hanuman ji ki puja ke labh
मान्यता है कि मंगलवार Lord Hanuman के दिन हनुमान जी की पूजा करने से साधक के कष्ट दूर होते हैं और जीवन में खुशियों का आगमन होता है। साथ ही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के परम भक्त हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस दिन ‘ऊॅं श्री हनुमंते नम:’ मंत्र का जाप करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।
Lord Hanuman हनुमान पूजा सामग्री लिस्ट Hanuman ji ki puja samagree
गंगाजल
जल
रोली
अक्षत
पुष्प
फल
मिठाई
चमेली का तेल
बूंदी के लड्डू