Dream Science:सपना एक ऐसा शब्द है , जिसे हममें से सभी कभी न कभी जरूर देखते है । सपने पर किसी का कोई भी नियंत्रण नहीं होता है । सपने कभी अचे होते है तो कभी बुरे । कई बार हम सपने देखते है और बहुत परेशान होते है , और यही सोचते रहते है की आखिर वप सपना आया क्यों । जबकि कई बार हम अच्छे सपने देखते है और जो कई दिनों तक अच्छा लगता है।

सपने में पानी देखना , यह सपना बहुत लोगो को आता है ।शास्त्रों के अनुसार सपने में पानी को देखना हमारे जीवन में होनेवाली अच्छी और बुरी चीजों को दर्शाता है। यह इस बात पर निर्भर करता है की पानी को आपने किस रूप में देखा है अपने सपने में।

सपने में साफ पानी देखना:seeing clear water in dream

स्वप्नशास्त्र के अनुसार सपने में साफ पानी देखना बहुत ही शुभ माना जाता है। यह इस चीज को दर्शाता है Dream Science की आने वाले दिनों में आपको अपने व्यापर , धन में वृद्धि होगी ।

सपने में बहता हुआ पानी देखना seeing flowing water in dream

सपने में बहता हुआ पानी देखना शुभ संकेत है। यह आपके जीवन में आनेवाली सफलता को दर्शाता है । Dream Science आपके जीवा में सुख , समृद्धि आएगी और आप आगे बढ़ने में सफल होंगे।

सपने में अपने आप को तैरते देखना:Dreaming of yourself swimming

सपने में अपने आप को तैरते देखने का यह दर्शाता है की आपको आने वाले समय में कष्ट दूर होगा।

सपने में बाढ़ का पानी देखना Seeing flood water in dream

अगर आपको सपने में बाढ़ का पानी दिखे तो यह एक अशुभ सपना माना जाता है । हो सकता की आनेवाली निकट समय में परेशानियों को सामना करना पड़े। अगर आप अपने आप को बाढ़ के पानी से बचते दिखते है , यह एक अच्छा संकेत है। हो सकता है की आपके जीवन में आनेवाली और चल रही परेशानियों से छुटकारा मिले । इसके लिए बस आपको सकारात्मक काम करने की आवश्यकता है।

Dream Science:सपने में पानी में अपने आप को डूबते हुए देखना

अगर आप अपने आप को पानी में डूबते हुए देखते है तो यह एक नकरात्मक संकेत है। आपको आने वाले समय में सावधान होने की आवश्यकता है।

सपने में समुद्र की पानी देखनाseeing sea water in dream

अगर आप सपने में समुद्र की पानी देखते है तो यह एक संकेत है की, आपको अपनी गलतियां सुधारने की आवश्यकता है।

Dream Science:सपने में अपने आप को पानी में नहाते देखना

सपने में अपने आप को नहाते देखने का मतलब है आपके आयु , स्वास्थ में वृद्धि होगी। रोगी व्यक्ति सपने में अपने आप को पानी में नहाते देखे तोई या उसके लिए काफी अच्छा होता है।

Dream Science

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *