Chhath Puja 2024 Kharna Kheer: छठ पूजा में खरना के दिन को विशेष माना जाता है. इस दिन छठी मैया आगमन अपने भक्तों के घर में होता है. व्रत रखने वाली महिलाएं सूर्य देव को जल देकर प्रसाद ग्रहण करती हैं.लोक आस्था का महापर्व छठ कार्तिक महीने में पड़ता है. इस पर्व की शुरुआत सतयुग और द्वापर के समय से मानी जाती है. माता सीता और द्रौपदी ने भी छठ का व्रत रखकर सूर्य (Surya) उपासना की थी.

Chhath Puja 2024: छठ पूजा की शुरुआत इस साल 7 नवंबर 2024 से हो रही है. ये बिहार और झारखंड का सबसे बड़ा पर्व  है जो पूरे देश में बेहद धूम धाम के साथ मनाया जाता है. हिन्दू धर्म में इसका विशेष महत्व है. Chhath Puja 2024:यह पर्व कार्तिक मास (Kartik Maas) के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को शुरू होता है और सप्तमी तिथि तक चलता है. चार दिनों तक चलने वाला ये पर्व सभी के लिए बहुत खास और एहम  होता है. इसकी शुरुआत नहाय-खाय (Nahay Khaye) के साथ होती है. छठ पूजा में सूर्य देव (Surya Dev) के साथ उनकी बहन छठ मैया की भी पूजा की जाती है.

Chhath Puja 2024:छठ पूजा को लेकर कई मान्यताए है जो इस के व्रत को और भी खास बनाती है. छठ पूजा पर रखे जाने वाला व्रत सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है. यह व्रत संतान के लिए रखा जाता है उनकी लंबी उम्र ,अच्छी सेहत और सुख-समृद्धि  के लिया 36 घंटे का निर्जला व्रत रखते है. यह व्रत महिलायें रखती है और इसके कुछ कड़े नियम भी है जिनका पालन भी करना पड़ता है.

Chhath Puja 2024:साफ सफाई का रखें ख्याल

Chhath Puja 2024:खरना के दिन व्रत का प्रसाद तैयार किया जाता है, जिसको लेकर साफ-सफाई का काफी ख्याल रखा जाता है, व्रती के साथ-साथ घर के दूसरे सदस्य भी प्रसाद बनाने में मदद करते हैं. छठ पूजा के दूसरे दिन प्रसाद बनाया जाता है, घर की महिलाएं इस दिन व्रत रखती हैं. प्रसाद में दूध, गुड़ और चावल की खीर बनाई जाती है.

व्रत रखने वाली महिलाएं सूर्य देव को जल देकर ही इस प्रसाद को ग्रहण करती हैं. फिर घर के बाकी सदस्यों में इसे बांट दिया जाता है. माना जाता है कि छठ पर्व की असली शुरुआत इसी दिन से होती है. करीब 36 घंटे का निर्जला व्रत रखा जाता है और जब तक उगते सूर्य को अर्घ्य नहीं दिया जाता ये कठिन व्रत जारी रहता है.

Chhath Puja 2024:ऐसे बनाएं खरना का खीर 

Chhath Puja 2024:छठ पूजा के इस खीर को बनाने के लिए गुड़ और दूध का इस्तेमाल होता है. इसे बनाने के लिए दूध में गुड़ न डालें क्योंकि इससे खीर फट सकती है. खीर न फटे इसके लिए आपको इसे बनाने के दौरान इस बातों का ख्याल रखना होता है. 

जब दूध और खीर अच्छी तरह से पक जाए और मिला जुला लगने लगे तो गैस बंद कर दें.

सबसे पहले चावल को धो लें, और उसे कुछ देर भींगने दें.

उसे बाद गर्म पानी में चावल डालकर अच्छी तरह से पकाएं.

कोई दूसरा सामान डालने से पहले चावल को छूकर देखें कि चावल पका है या नहीं.

जब चावल पक जाएं तो इसमें गुड़ डालें.

गुड़ को पूरी तरह से पिघलकर कर चावल के साथ पकने दें.

गुड़ पूरी तरह से पिघलने के बाद उसमें दूध मिलाएं और खीर को पकने दें.

इसके बाद ऊपर से ड्राई फ्रूट्स काटकर मिलाएं.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें

Chhath Puja 2024

Chhath Puja 2024: नवंबर में कब है छठ पूजा? यहां देखें नहाय-खाय, खरना से लेकर उषा अर्घ्य तक का पूरा कैलेंडर

Chhath Puja 2024: छठ पूजा पर भूल कर भी ना करें ये चीजें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *