Swapn Shastra of Plants: स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में पेड़-पौधों का दिखना बहुत लकी माना जाता है. कहते हैं कि सपने में कुछ पेड़-पौधों का दिखना किस्मत चमका सकता है. आइए जानें इन पेड़-पौधों के बारे में. 

Plant In Dream Meaning: वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधों का विशेष महत्व बताया गया है. वहीं, ज्योतिष शास्त्र में भी पेड़-पौधों को शुभ और पवित्र माना गया है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में पेड़-पौधों का दिखना बहुत लकी माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में पेड़-पौधों का दिखना शुभ संकेत माना जाता है. सपने में कुछ खास पौधों का दिखना आर्थिक लाभ के साथ-साथ जीवन में खुशियां भी भर सकता है. आइए जानें सपने में किन पेड़-पौधों का दिखना शुभ संकेत होता है. 

बेलपत्र का पौधा Belptra ka poudha dekhna

सपने में बेलपत्र का पौधा दिखना भी बहुत शुभ होता है. सपने में बेल पत्र का दिखना मतलब आपके ऊपर भगवान शिव की कृपा है औऱ भोलेनाथ आपकी मनोकामना पूरी करेंगे.

केले का पेड़ kele ka paudha dekhna

सपने में केले का पौधा दिखना भी अच्छा माना जाता है. कहते हैं सपने में केले का पौधा दिखना मतलब की आपको आर्थिक लाभ होले वाला है.

मनी प्लांट money plant dekhna

सपने में मनी प्लांट का दिखना बेहद शुभ होता है. मनी प्लांट धन का प्रतीक हैं इसका सपने में दिखना यानी की आपको धन लाभ होने वाला है.

सपने में धतूरे का फूल देखना sapne mein dhature ka phool dekhna

सपने में धतूरे का फूल देखना : इस सपने का मतलब होता है कि भविष्य में आपको आपके द्वारा किए गए कार्यों से धन की प्राप्ति हो सकती है। यह सपना आपको धन मिलने से पूर्व धन के आने का संकेत देता है । इस प्रकार के शुभ सपनों को दिखाई देने के बाद किसी को बताना नहीं चाहिए । सपने में धतूरे का फूल दिखाई देने वाला सपना बहुत ही शुभ सपना माना गया है।

सपने में धतूरे का फल तोड़ना sapne mein dhature ka fal todna

सपने में धतूरे का फल तोड़ना : सपने में धतूरे का फल फल तोड़ना बहुत ही शुभ माना गया है। यदि आप सपने में धतूरे का फल शिवलिंग पर चढ़ने के लिए तोड़ रहे हैं तो यह सपना आपके लिए बहुत ही शुभ सपना होने वाला है। इस सपने का मतलब होता है कि जल्द ही आपकी आर्थिक परेशानियां, मानसिक परेशानियों और स्वास्थ्य से जुड़े हुए परेशानियां समाप्त होने वाली है ।

सपने में धतूरे का पौधा देखना sapne mein dhature ka paudha dekhna

सपने में धतूरे का पौधा देखना : सपने में धतूरे का पौधा देखना बहुत ही शुभ माना गया है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में धतूरे का पौधा देखने का मतलब होता है कि आपके ऊपर से नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव और दूर होने वाला है। सपने में धतूरे का पौधा देखना इस बात की ओर संकेत करता है कि जल्द ही भगवान भोलेनाथ आप पर से नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव दूर कर देंगे ।

sapne me dhatura dekhna सपने में धतूरा देखना

sapne me dhatura dekhna : सपने में धतूरा देखना बहुत ही शुभ माना गया है। सपने में धतूरा देखने का मतलब होता है कि आपके जीवन में सुख शांति आने वाली है नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव दूर होने वाला है और आपको धन लाभ होने वाला है। यह सपना आपको आर्थिक लाभ की ओर संकेत करता है और धन हानि से बचने का प्रयास करता है ।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. KARMASU.IN इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *