कांच मंदिर

कांच मंदिर:जैन समाज के कांच मंदिर में सभी धर्मों और समाज के लोग दर्शन करने आते हैं।

कांच मंदिर:भारत के मध्य प्रदेश के शहर इंदौर में कांच मंदिर स्थित है। ना केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी मशहूर है। 102 साल पुराने इस मंदिर का पूरा इंटीरियर कांच से किया गया है यानी छत से लेकर, खंभे, दरवाज़े, खिड़कियां, झूमर सबकुछ कांच का बना हुआ है। जैन समाज के कांच मंदिर में सभी धर्मों और समाज के लोग दर्शन करने आते हैं। साथ ही के बेहतरीन बनावट के दर्शन के साथ इसकी खूबसूरती को निहारते ही रह जाते हैं।

बनाने की शुरुआत करीब 1913 में इंदौर के सर सेठ हुकुमचंद ने की थी। श्री विक्रम सवंत 1978 मिति आषाढ़ सुदी 7 सोमवार सन 1921 में इसमें मूर्ति स्थापना कि गई । कांच मन्दिर बनाने वाले सर सेठ हुकुमचंद ने अपना निजी मन्दिर बनाए जाने के उद्देश्य से इसे बनवाया था, लेकिन ये सभी लोगों के लिए खुला था। सेठ हुकुमचंद ने कांच मंदिर को बनवाने में करीब 1 लाख 62 हज़ार रुपये खर्च करीब 250 कारीगरों से बनवाया था। पूरे मंदिर में बनाई गई अद्भुत कलाकृतियों में जैन धर्म के विषय में बताया गया है।

कांच मंदिर

कांच मंदिर को छत से लेकर ज़मीन तक पूरा कांच का बनाया गया है। इसमें जैन समाज के सभी गुरु और मुनियों की कलाकॄति के साथ धर्म के विषय में भी खूबसूरत नक्काशी की गई है। कांच मंदिर में स्थापित भगवान शांतिनाथ के काली संगरमरमर की मूर्ति राजस्थान से गई थीं। इस मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा नहीं हो पाई इसलिए इसे चेतालय कहा जाता है। में रखा सोने का रथ और पालकी महावीर जयंती पर निकाला जाता था।

कांच मंदिर में श्री चंद्रप्रभा भगवान एवं बाईं और आदिनाथ भगवान विराजे है। शांतिनाथ भगवान कि मूर्ति काले पत्थर कि बनी है, जिसे जयपुर में बनवाया गया, जिसमें अन्दर सारा कार्य कांच का किया हुआ है। यह कांच बेल्जियम से मंगाया गया था व खम्भे लाल पत्थर के है इसका दरवाजा लकड़ी का बना हुआ है। उस पर चाँदी कि परत लगाई गई है।

इस मंदिर में कि गयी कारीगरी देखते ही बनती है यहाँ पर कारीगरी और कांच कि नक्काशी ईरान और जयपुर के कारीगरों द्वारा कि गई है | इस मंदिर में कि गयी कांच कि नक्काशी और कारीगरी के कारण यहाँ 3D प्रभाव आता है। मंदिर की की इमारत में सीमेंट का इस्तेमाल नहीं है बल्कि चूने से पत्थर की जुड़ाई की गई है। इसका आर्किटेक्ट खुद सेठ हुकुमचंद ने किया था।

मंदिर खुलने का समय

10:00 AM – 05:00 PM

Table of Contents

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *