“श्री कृष्ण” ने कंस को उनके जन्म के 14 वर्ष बाद मारा और फिर वासुदेव जी – देवकी जी को कारागार से मुक्त करवा दिया। देवकी जी ने श्री कृष्ण से पूछा, “बेटा, तुम जन्म से जानते थे कि तुम भगवान हो, तो हमें 14 वर्ष तक जेल में क्यों रहने दिया?” अगर चाहते तो तुम हमें जन्म के तुरंत बाद छुड़ा सकते थे …

♦️ श्री कृष्ण ने कहा – सुनो माँ मेरा पहला अवतार “श्री राम” का था, आप उस जगत के माता “कैकेयी” थे, ओर पिता “राजा दशरथ” थे, आपने मुझे बिना कोई कारण 14 वर्ष का वनवास दे दिया था, इसी कारण आप के पूर्वजन्म के “प्रायश्चित” के रूप में आपको 14 वर्षो तक कारावास भुगतना पड़ा, “माता यशोदा” का अर्थ पूर्वजन्म की माँ “कौशल्या”। मेरे वनवास के कारण उन्हें पुत्र वियोग 14 वर्ष तक भुगतना पड़ा था, वो 14 वर्ष की भरपाई मैंने उनके साथ 14 वर्ष रहकर की।

♦️ कर्म का फल सभी को भुगतना पड़ता है, इसमे देवताओं को भी इस बात से भिन्न नहीं किया जाता।
स्वार्थ को छोड़कर अच्छे कर्म निरंतर करते रहिये।

आइए भारत की विश्वव्यापी संस्कृत संस्कृति और संस्कारों को कर्मसू , एप के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त करे
DOWNLOAD करें KARMASU APP और पाएं महान धार्मिक संतो एवम् विद्वानों की वाणी और अनेक धार्मिक ग्रंथों , मंत्रो एवम् अनेक प्रकार के संस्कृत विश्वविद्यालय कोर्स जो आपको और आपके साथ जुड़े लोगों को अपने धर्म के बारे में बताने का प्रयास करेगा

आपके द्वारा शेयर किया गया एक लिंक हमे अन्य लोगों के साथ जोड़ सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपने जीवन को साकार करें उपनिषद पढ़कर 60 से भी अधिक उपनिषद PDF