According To Swapna Shastra: सपने में नदी, तालाब, या कुंड के पानी को देखने का अलग अलग फल मिलता है. कई बार सपने में पानी को देखना आपके जीवन को खुशियों से भर देता है और कई बार यह किसी अप्रिय घटना की ओर इशारा करता है. 

Swapna Shastra: व्यक्ति जब गहरी नींद में होता है तो वह सपने देखता है। व्यक्ति सपने में न जाने से कहां से कहां पहुंच जाता है, पर जब उठता है तो खुद को बेड पर ही पाता है। हालांकि देखे हुए सपने का कोई न कोई मतलब जरूर निकलता है। ऐसे में यदि आपको सपने में पानी से जुड़ी चीजें दिखती हैं तो उनका क्या मतलब होता है? तो चलिए जानते हैं कि इन सपनों का क्या अर्थ होता है और साथ ही जानेंगे कि ये सपने शुभ होते हैं या फिर अशुभ।

सपने में समुद्र देखने का अर्थ Sapne me samudra Dekhne ka Arth

सपने में यदि आप समुद्र देखते हैं तो ये सपना आपके लिए अशुभ होता है। जब भी ऐसे सपने देखें तो भविष्य के प्रति सतर्क हो जाएं। स्वप्न शास्त्र की मानें तो ऐसा सपना देखना भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना के होने की आशंका होती है। इसके साथ ही धन हानि भी हो सकती है। इसके अलावा यदि आप समुद्र में खुद को खड़ा हुआ देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आपसे कोई ऐसी गलती हुई है जिसे सुधारने की जरूरत है।

सपने में नदी देखने का अर्थ Sapne me nadi dekhne ka arth

सपने में यदि आप नदी देखते हैं तो इसका भी एक गहरा अर्थ होता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसा सपना देखना शुभ होता है। यदि आप सपने में नदी देखते हैं तो आपको अपने काम में सफलता हासिल होने वाली है। यदि आप नदी में खुद को खड़े देखते हैं या उसके पास खड़ा देखते हैं तो ये सपना भी शुभ है। यदि आप सपने में दूर से नदी देखते हैं तो ये भी शुभ है। सपने में ये सब देखने का अर्थ होता है जीवन में कोई सकारात्मक परिवर्तन होने वाला है।

सपने में तालाब देखने का अर्थ sapne me talab dekhne ka arth

सपने में यदि आप तालाब देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र में इसे भी शुभ माना गया है। सपने में तालाब को देखना शुभ होता है। यदि तालाब का पानी साफ दिखता है तो ये शुभ होता है। यदि आप ने तालाब में या किसी भी जगह पर गंदा पानी देखा है तो ये अशुभ होता है।

पानी में कोई चीज तैरते हुए देखना

यह सपना आपको शुभ संकेत देता है. इसका अर्थ है कि आपके जीवन कि जो भी उलझनें अभी चल रही हैं उनके समाप्त होने का समय आ गया है. 

बहता हुआ पानी दिखना sapne me baheta huaa pani dikhna

सपने में अगर आपको बहता हुआ  पानी दिखे तो इसका मतलब है कि आपके जीवन में उतार चढ़ाव आते रहेंगे. मुश्किलें आएंगी लेकिन ज्यादा देर नहीं ठहर पाएंगी. बहते पानी का संकेत यह भी है कि किसी से बिना वजह वाद विवाद न करें. 

गड्ढे या कुंड में पानी दिखना Gddhe ya kundh ka pani dekhna

सपने में किसी गहरे कुंड या गड्ढे में पानी दिखने का मतलब है कि आपको वहां से भी धन मिल सकता है जहाँ से आपको कोई उम्मीद न हो. आने वाले दिनों में हाथ में लक्ष्मी आएगी. 

गन्दा पानी दिखना gandha pani dekhna

 सपने में गन्दा पानी दिखाई देना अशुभ होता है. यह सपना जीवन में आने वाली परेशानियों की ओर इशारा करता है. अगर आप कोई शुभ कार्य करने वाले हैं या कहीं यात्रा पर जा रहे हैं तो फिलहाल इसको टाल दें. 

डिसक्लेमर– इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *