
Sawan upay: सावन के दौरान भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करने से साधक के जीवन में मंगल का आगमन होता है। साथ ही घर में सुख समृद्धि एवं खुशहाली होती है। सावन महीने में दान करने से व्यक्ति को जीवन में अक्षय फल मिलता है। सावन सोमवार पर दो राशि ( Sawan upay ) के जातकों को लाभ मिलने वाला है।
Sawan upay: वैदिक पंचांग के अनुसार, 14 जुलाई को सावन माह का पहला सोमवार है। सावन सोमवार के दिन देवों के देव महादेव की भक्ति भाव से पूजा की जाती है। साथ ही मनचाही मुराद पाने के लिए व्रत रखा जाता है। इस शुभ अवसर पर साधक गंगा स्नान कर देवों के देव महादेव का गंगाजल से जलाभिषेक करते हैं। भगवान शिव की पूजा करने से जीवन में आने वाली बलाएं भी टल जाती हैं।
Sawan mah me shiv ji ko khush karne ke upay : श्रावण मास जिसे “सावन” भी कहा जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार वर्ष का पांचवा माह होता है. यह मास धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. आपको बता दें कि श्रावण मास भगवान शिव Sawan upay का प्रिय माह है. इस महीने में विशेष रूप से सोमवार का व्रत रखकर शिवजी की विधि-विधान से पूजा की जाती है. मान्यता है सावन माह में भोलेनाथ की आराधना करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इस माह में आप पूजा पाठ के अलावा कुछ विशेष उपाय करते हैं, तो भोलेनाथ की विशेष कृपा प्राप्त हो सकती है…
Top rated products
-
Gayatri Mantra Jaap for Wisdom and Knowledge
View Details₹5,100.00 -
Kaal Sarp Dosh Puja Online – राहु-केतु के दोष से पाएं मुक्ति
View Details₹5,100.00 -
Saraswati Mantra Chanting for Intelligence & Academic Success
View Details₹11,000.00 -
Surya Gayatri Mantra Jaap Online
View Details₹1,000.00 -
Kuber Mantra Chanting – Invoke the Guardian of Wealth
View Details₹11,000.00
कैसे करें भोलेनाथ को प्रसन्न: Sawan upay
सावन के पवित्र महीने में रोजाना सुबह और प्रदोष काल में शिवलिंग के पास दीपक जलाने से जीवन के अंधकार दूर होते हैं जो आपको शांति प्रदान करता है.
आप इस माह में तुलसी और शमी के पौधे के पास दीपक जलाते हैं तो घर में सकारात्मकता आती है. इससे दुख-दरिद्र दूर होता है.
इस माह में पीपल के पेड़ के नीचे भी दीपक जलाने से पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इसे देव वृक्ष कहा गया है. मान्यता है इस पेड़ में ब्रह्मा, विष्णु और महेश निवास करते हैं. Sawan upay आप प्रदोष काल में पीपल के वृक्ष के नीचे दीया जलाते हैं तो त्रिदेवों का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
Sawan upay: सावन में कहां जलाएं दीया? जानिए 5 शुभ स्थान और उनका महत्व
Sawan upay: सावन के दौरान भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करने से साधक के जीवन में मंगल का…
kunwari kanya sawan ka vrat kaise rakhein: कुंवारी कन्याएं ना करें ये गलतियां, जानें सही पूजा विधि
sawan ka vrat kaise rakhein : सावन शुरू होने वाला है और ऐसे में अगर कोई पहली बार सोमवार व्रत…
Sawan 2025 Vrat: सावन सोमवार व्रत: कुंवारी कन्याएं ना करें ये गलतियां, जानें सही पूजा विधि
Sawan 2025 Vrat: सावन शुरू होने वाला है और ऐसे में अगर कोई पहली बार सोमवार व्रत रखने वाला है…
सावन माह में घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में लक्ष्मी जी का वास होता है. इसके अलावा सावन में स्नान के बाद नाग देवता का ध्यान करते हुए सुनसान स्थान में और घर के बाहर एक दीपक जरूर जलाएं.
सावन के महीने में रोजाना पूजा घर में एक दीपक उत्तर मुंह करके भगवान शिव को अर्पित करने से कैलाश पर्वत पर विराजमान भगवान शिव का ध्यान करें.