Loading...

Sapne Me Shivling Dekhna :सपने में भगवान शिव की मूर्ति देखना या फिर शिवलिंग देखना बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि सपने में भोलेनाथ का किसी भी रूप में दिखना जीवन में बहुत से आश्‍चर्यजनक परिवर्तन लाने वाला माना जाता है। सपने में शिवलिंग का जलाभिषेक करना या फिर पूजा करने के अर्थ है कि आपके जीवन में किस अति महत्‍वपूर्ण कार्य के शुभ परिणाम मिल सकते हैं। आइए जानते हैं भगवान शिव से जुड़े ऐसे ही कुछ सपनों का अर्थ।

Swapna Shastra : अगर आप भगवान शिव के परम भक्‍त हैं और आप खुद को सपने में शिवलिंग की पूजा करते हुए देखते हैं तो यह बहुत ही शुभ संयोग माना जाता है। सपने में शिवजी के दर्शन करना आपके जीवन में तरक्‍की के शुभ संकेत और मनोकामना पूर्ण होने के संकेत देता है। आइए जानते हैं शिवजी का आपके सपने में विभिन्‍न रूपों में नजर आना क्‍या बताता है।

Sapne Me Shivling Dekhna:सपने में शिवलिंग का दिखना

सपने में यदि आपने शिवलिंग को देखा तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसा मानते हैं कि यदि सपने में आपको शिवलिंग दिखाई दे तो निजी जीवन में आपका कोई बहुप्रतीक्षित कार्य बनने वाला है। ऐसा कहते हैं Sapne Me Shivling Dekhna कि आपको उस कार्य में सफलता मिलना तय और भोले बाबा का हाथ आपके ऊपर है।

Sapne Me Shivling Dekhna सपने में शिवलिंग की पूजा करते देखना

यदि आपने सपने में खुद को शिवलिंग की पूजा करते देखा है तो समझ लीजिए आपके जीवन से सभी प्रकार के अशुभ तत्‍वों का नाश होने वाला है। ऐसा सपना अच्‍छा समय आने का और पुरानी परेशानियां दूर होने का संकेत देता है। यह सपना किसी की अधूरी इच्‍छा पूरी होने का और मनोकामना पूर्ति का संकेत देता है।

सपने में सपरिवार भगवान शिव की पूजा करना

यदि आप खुद को अपने परिवार के साथ शिवजी Sapne Me Shivling Dekhna की पूजा करते देखते हैं तो यह इस बात का संकेत है कि आप अपने काम में पूरे त्‍याग, समर्पण और ईमानदारी के साथ लगे रहते हैं। ऐसा सपना आना बताता है कि कार्यक्षेत्र में आपकी आने वाली परेशानियां जल्‍द ही दूर होने वाली हैं। आपके जीवन में सुख समृद्धि और सौभाग्‍य आने वाला है। ऐसा सपना उन्‍नति और सुख सौभाग्‍य का प्रतीक माना जाता है।

सपने में सफेद शिवलिंग देखना

अगर आपको सपने में यदि सफेद शिवलिंग के दर्शन हों तो यह इस बात का संकेत माना जाता है कि आने वाले वक्‍त में आपको या फिर आपके परिवार के किसी सदस्‍य को गंभीर रोग से छुटकारा मिल सकता है और आपके जीवन में कुछ अच्‍छा होने वाला है।

सपने में शिव मंदिर की सीढ़ियां चढ़ना

सपने में शिव मंदिर की सीढ़ियां चढ़ना भी असल जीवन में बहुत ही शुभ संकेत देता है। इसका अर्थ है कि आप अपने जीवन में सुख शांति की ओर बढ़ रहे हैं। संघर्ष का दौर आपके जीवन से समाप्‍त होने वाला है और जल्‍द ही आपके जीवन में स्‍थायित्‍व आने वाला है और सब कुछ आपके अनुसार होने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *