KARMASU

Sapne Me Shivling: अलग-अलग सपनों का अलग-अलग मतलब होता है. आप भी अपने सपने को लेकर कन्फ्यूज हैं? क्या आपने सपने में शिवलिंग पर दूध चढ़ाते देखा? ज्योतिष शास्त्र में सपनों का अर्थ बताया गया है. जानिए आपके सपने के बारे में……

Dream Science:क्या आपको भी तरह-तरह के सपने आते हैं, जिसे लेकर आपके मन में ढ़ेर सारी उलझने पैदा होती हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि सपनों का कोई न कोई खास मतलब होता है. ज्योतिष शास्त्र में सपनों का अर्थ बताया गया है. ऐसे में आचार्य विक्रमादित्य बता रहे हैं कि यदि आपने सपने में शिवलिंग पर दूध चढ़ाते देखा, तो इसके क्या संकेत हैं.

Sapne Me Shivling
Sapne Me Shivling

सपने में शिवलिंग देखना (Sapne Me Shivling Dekhna)

हमें सपने, हमारी जिंदगी में घटने वाली घटनाओं का कुछ ना कुछ संकेत करते हैं, इसलिए हमें उन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। हो सकता है इन संकेतों में हमें अपनी जिंदगी के बहुत से अनसुलझे सवालों के जवाब या तकलीफ दूर करने के या उन्हें सुलझाने के उपाय मिल जाए, तो हमारी कोशिश ये होनी चाहिए कि अपने सपनों को नजरअंदाज न कर, उन पर गौर करें और भविष्य की घटनाओं के संकेत को समझें।

कभी कभी सोते सोते हम ऐसे अद्भुद सपने देख लेते है, जो हमारे जीवन की दिशा और दशा को बदल देने की ताक़त रखते है। Sapne Me Shivling और हम यह सोचने को मजबूर हो जाते है की आखिर इस सपने में ऐसा क्या संकेत है? जो हमें ऊपर वाला देना चाहता है। तो आईये जानते है, इन्ही कुछ अद्भुद सपनो के उत्तर –

सपने में सफ़ेद शिवलिंग देखना:Seeing white Shivalinga in dream

सपना में सफ़ेद शिवलिंग देखना बहुत ही शुभ सपना है। यह सपना इस बात की ओर संकेत करता है कि आपके ऊपर ईश्वर की अपार कृपा है। जिससे आने वाले समय में आपकी समस्या का निदान, धन आगमन, आपके कार्यो में सफलता तथा आध्यात्मिक उन्नति मिलने वाली है। और आपकी कोई मनोकामना भी पूर्ण होने वाली है।

सपने में शिवलिंग पर  दूध चढ़ाना:Offering milk on Shivalinga in dream

सपना में शिवलिंग पर दूध चढ़ाने का मतलब, अगर सपने में आपने Sapne Me Shivling शिवलिंग पर दूध चढ़ाते हुए देखा है, तो यह सपना बहुत ही शुभ है। यह इस बात की ओर संकेत करता है कि आने वाले समय में आपका स्वास्थ्य और आपका वैवाहिक जीवन बहुत अच्छा और बहुत ही सुखी रहने वाला है। साथ ही आपका मानसिक स्वास्थ भी उत्तम रहने वाला है।

सपने में शिवलिंग पर जल चढ़ाना:Offering water to Shivalinga in dreams

अगर आपने, अपने सपने में शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए देखा हैं, तो यह सपना इस बात की ओर संकेत करता है कि आपके जीवन में बहुत ही जल्द सुख शांति आने वाली है। आपकी परेशानियों का अंत होने वाला है।

Swapna Shastra:सपने में खुद को दान करते हुए देखना देता है किस बात का संकेत? जानिए दान के हर सपने का सही अर्थ.. Swapna Shastra

Swapna Shastra:सपने में खुद को दान करते हुए देखना देता है किस बात का संकेत? जानिए दान के हर सपने का सही अर्थ..

Swapna Shastra: सपनों की दुनिया एक अलग ही दुनिया है। कुछ लोगों का मानना है कि सपने केवल काल्पनिक होते…

Dream Interpretation: सपने में दांतों का टूटना शुभ है या अशुभ? स्वप्न शास्त्र के अनुसार जानिए हर संकेत का मतलब Dream Interpretation

Dream Interpretation: सपने में दांतों का टूटना शुभ है या अशुभ? स्वप्न शास्त्र के अनुसार जानिए हर संकेत का मतलब

Dream Interpretation: स्वप्नशास्त्र (Swapna Shastra) के अनुसार, हमारे द्वारा रात में देखे जाने वाले हर सपने का कोई न कोई…

Seeing Buffalo in Dream:सपने में भैंस और भैंसा देखना क्या दर्शाता है? जानें शुभ और अशुभ संकेत Buffalo in Dream

Seeing Buffalo in Dream:सपने में भैंस और भैंसा देखना क्या दर्शाता है? जानें शुभ और अशुभ संकेत

Buffalo in Dream: प्राचीन काल से ही मनुष्यों का पशुओं के साथ एक खास नाता रहा है। जब आधुनिक यातायात…

सपने में शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाना:Offering Belpatra on Shivling in dream

स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आपने, Sapne Me Shivling अपने सपने में शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाते हुए देखा है, तो यह बहुत ही शुभ सपना है। यह सपना इस बात की ओर संकेत करता है, कि आपको जल्दी ही अपार धन और सुख शांति की प्राप्ति होने वाली है। आप अपने कार्यों में निश्चित रूप से सफल होने वाले है। 

सपने में शिवलिंग देखना / सपने में शिवलिंग दिखाई देना:Seeing Shivling in dream / Seeing Shivling in dream

अगर आपने, अपने सपने में Sapne Me Shivling शिवलिंग देखा है, तो यह एक बहुत ही अद्भुत सपना है। यह इस बात की ओर संकेत करता है कि आप अपने पिछले जन्म में शिव भक्ति में चरम से थोड़ा पीछे रह गए। परंतु अब जो जनम मिला है उसमें आप अपनी अधूरी शिव भक्ति को फिर से पूर्ण करने के पथ पर अग्रसर होवे। हो सकता है कि आप पर बाबा भोले की कृपा बरसे और आप इस जन्म में शिव भक्ति के चरम को प्राप्त करके, मुक्ति को प्राप्त होवें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *