Loading...

KARMASU

Gajanan Sankashti Chaturthi 2025 Date In Sawan: सनातन धर्म में सावन माह महादेव के लिए समर्पित है. इस माह में वैसे तो महादेव की पूजा होती है लेकिन संकष्टी चतुर्थी के व्रत का संकल्प भी भक्त करते हैं. यह व्रत करने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है.

Gajanan Sankashti Chaturthi 2025 Kab Hai: इस साल 11 जुलाई से सावन माह शुरू हो रहा है जो महादेव को समर्पित है. भगवान शिव और मां पार्वती की आराधना इस माह में पूरे भक्ति भाव से की जाती है. सावन सोमवार पर व्रत रखने से भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. वैसे तो पूरा सावन ही एक पर्व की तरह है लेकिन इस महीने में कई प्रमुख व्रत-त्योहार भी पड़ते हैं. गजानन संकष्टी चतुर्थी पर्व कृष्ण पक्ष में मनाई जाती है और यह पर्व भगवान गणेश की भक्ति के लिए समर्पित है. आय और सौभाग्य में वृद्धि के लिए भक्त इस व्रत का संकल्प करते हैं. 

गजानन संकष्टी चतुर्थी 2025 डेट: Gajanan Sankashti Chaturthi 2025 date

Sankashti Chaturthi
Sankashti Chaturthi

Sankashti Chaturthi:गजानन संकष्टी चतुर्थी पर्व हर साल सावन माह के कृष्ण चतुर्थी तिथि पर मनाई जाती है. वैदिक पंचांग की मानें तो सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 14 जुलाई को देर रात 01 बजकर 02 मिनट पर हो रही है और तिथि का समापन 14 जुलाई को देर रात को 11 बजकर 59 मिनट पर हो रहा है. उदया तिथि में 14 जुलाई को गजानन संकष्टी चतुर्थी पर्व मनाई जाएगी.

गजानन संकष्टी चतुर्थी 2025 के दिन शुभ योग:Gajanan Sankashti Chaturthi 2025 Subh yog

ज्योतिष अनुसार आयुष्मान और सौभाग्य योग गजानन संकष्टी चतुर्थी पर बन रहा है. शाम 04 बजकर 14 मिनट तक आयुष्मान योग होगा और फिर सौभाग्य योग का संयोग बनेगा. इस योग में भगवान गणेश की पूजा अर्चना करना अति शुभ होगा. घर में सुख और सौभाग्य बढ़ेगा और जीवन के सभी दुखों का नाश होगा और संकट दूर हो होगा. 

गजानन संकष्टी चतुर्थी 2025 के दिन शुभ योग: Gajanan Sankashti Chaturthi 2025 Subh yog

ज्योतिष अनुसार आयुष्मान और सौभाग्य योग गजानन संकष्टी चतुर्थी पर बन रहा है. शाम 04 बजकर 14 मिनट तक आयुष्मान योग होगा और फिर सौभाग्य योग का संयोग बनेगा. इस योग में भगवान गणेश की पूजा अर्चना करना अति शुभ होगा. घर में सुख और सौभाग्य बढ़ेगा और जीवन के सभी दुखों का नाश होगा और संकट दूर हो होगा. 

गजानन संकष्टी चतुर्थी पूजा विधि (Vikata Sankashti Chaturthi 2025 Puja Vidhi)

  • सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और लाल रंग के कपड़े पहनें।
  • पूजा स्थल को साफ करें और भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करें।
  • भगवान गणेश को लाल फूल, दूर्वा, सिंदूर, और मोदक अर्पित करें।
  • गणेश मंत्रों का जाप करें और गणेश चालीसा का पाठ करें।
  • भगवान गणेश की आरती करें और उन्हें भोग लगाएं।
  • शाम के समय चंद्रमा को अर्घ्य दें और अगले दिन व्रत का पारण करें।

भोग ( गजानन संकष्टी चतुर्थी 2025 Bhog)

  • भगवान गणेश को मोदक सबसे प्रिय है, इसलिए उन्हें मोदक का भोग अवश्य लगाएं।
  • उन्हें लड्डू, फल, और मिठाई का भोग भी लगा सकते हैं।
  • इसके अलावा तिल और गुड से बनी चीजों का भोग भी बप्पा को लगाया जा सकता है।
Sankashti Chaturthi 2025: बप्पा को प्रसन्न करने की सबसे असरदार पूजा विधि, जानिए मंत्र और भोग

Sankashti Chaturthi 2025: बप्पा को प्रसन्न करने की सबसे असरदार पूजा विधि, जानिए मंत्र और भोग

Gajanan Sankashti Chaturthi 2025 Date In Sawan: सनातन धर्म में सावन माह महादेव के लिए समर्पित है. इस माह में वैसे…

Sankashti Chaturthi Vrat Katha:संकष्टी चतुर्थी व्रत कथा Sankashti Chaturthi Vrat Katha

Sankashti Chaturthi Vrat Katha:संकष्टी चतुर्थी व्रत कथा

Sankashti Chaturthi Vrat Katha:संकष्टी चतुर्थी व्रत कथा एक समय की बात है कि विष्णु भगवान का विवाह लक्ष्‍मीजी के साथ निश्चित हो गया।…

Ekdant Sankashti Chaturthi 2025:मई 2025 में एकदंत संकष्टी चतुर्थी कब है? नोट करले डेट टाइम, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि व उपाय Ekdant Sankashti Chaturthi 2025

Ekdant Sankashti Chaturthi 2025:मई 2025 में एकदंत संकष्टी चतुर्थी कब है? नोट करले डेट टाइम, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि व उपाय

Ekdant Sankashti Chaturthi 2025:सनातन धर्म में शुभ और मांगलिक काम में सर्वप्रथम महादेव के पुत्र गणपति बप्पा की पूजा होती…

पूजन मंत्र (गजानन संकष्टी चतुर्थी 2025)

  • ॐ गं गणपतये नमः॥
  • वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।
  • निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥

संकष्टी चतुर्थी व्रत के लाभ ( गजानन संकष्टी चतुर्थी 2025 Vrat Benefits)

  • संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखने से सभी संकट दूर होते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
  • यह व्रत व्यक्ति को बुद्धि, ज्ञान, और समृद्धि प्रदान करता है।
  • इस व्रत को करने से घर में सुख शांति बानी रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *