भक्तों की भारी भीड़ देखते हुए श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने RAM MANDIR AYODHYA आरती और दर्शन की समय सूची जारी की है। विश्व हिन्दू परिषद के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा के अनुसार श्रीराम लला की मंगलाआरती साढ़े चार बजे, शृंगार आरती (उत्थान आरती) सुबह साढ़े छह बजे, फिर भक्तों को दर्शन सात बजे से,भोग आरती दोपहर बारह बजे, संध्या आरती शाम साढ़े सात बजे, नौ बजे रात्रि भोग एवं शयन आरती रात दस बजे होगी।
अगर आप भी अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करना चाहते हैं, तो जानें से पहले आरती और दर्शन का समय नोट कर लें. विश्व हिन्दू परिषद के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा के अनुसार श्री राम लला की मंगला आरती सुबह साढ़े चार बजे, श्रृंगार आरती (उत्थान आरती) सुबह साढ़े छह बजे, इसके बाद भक्तों को दर्शन सात बजे से, भोग आरती दोपहर बारह बजे, संध्या आरती शाम साढ़े सात बजे तथा नौ बजे रात्रि भोग एवं शयन आरती रात दस बजे होगी.
राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के ठीक पांचवें दिन श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ने पुजारियों की संख्या तीन गुना बढ़ा दी है। रामलला की सेवा में मुख्य पुजारी समेत चार सहायक पुजारी तैनात थे लेकिन अब दस अतिरिक्त पुजारी भी तैनात कर दिये गये। इस तरह पुजारियों की कुल संख्या 15 हो गई है। मेक शिफ्ट स्ट्रक्चर से नूतन मंदिर में दो शिफ्टों में चारों पुजारी सेवा दे रहे थे। मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास दोनों शिफ्टों में मौजूद रहकर पर्यवेक्षण करते थे। यह शिफ्ट सुबह-शाम के दर्शन अवधि के लिहाज से थी। प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अपेक्षा से अधिक उमड़ी भीड़ के चलते अनवरत 16 घंटे दर्शन की अवधि निर्धारित हो गयी है। इससे पुजारियों पर काम का दबाव खासा बढ़ गया है।
मंदिर खुलने की टाइमिंग
राम मंदिर भक्तों के लिए श्रृंगार आरती के बाद यानी सुबह 7 बजे से दोपहर 11.30 बजे और फिर दोपहर में 2 बजे से 7 बजे तक दर्शन के लिए खुला रहेगा. इस समय आप आराम से जाकर रामलला के दर्शन कर सकते हैं. दोपहर में मंदिर को कुछ देर के लिए बंद भी रखा जाएगा.
मंदिर के भीतर न लेकर जाएं ये चीजें
रामलला के दर्शनों के अयोध्या जा रहे हैं तो सुरक्षा कारणों से कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे मोबाइल, लैपटॉप या कैमरा मंदिर में अंदर नहीं ले जा सकते हैं. पूजन सामग्री को भी मंदिर ले जाने की मनाही है. साथ ही राम मंदिर में आप किसी भी प्रकार का खाने का सामान भी अंदर लेकर नहीं जा सकते हैं. मंदिर में प्रवेश करने से पहले ही आपको सारा खाने के सामान बाहर ही रखना होगा.