KARMASU

Raksha Bandhan 2025 : किसी को भी गिफ्ट देना अपने प्यार का इजहार करने का शानदार तरीका है। जल्द ही रक्षाबंधन का त्योहार भी आ रहा है। भाई-बहन एक दूसरे को गिफ्ट देकर अपने स्नेह और प्यार से इस त्योहार को मनाएंगे। 

Raksha Bandhan
Raksha Bandhan

मगर, कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें गिफ्ट करने पर दुर्भाग्य लाने वाला या रिश्ते में समस्याएं पैदा करने वाला माना जाता है। खासकर अपने समाज में जहां धार्मिक मान्यताएं और अंधविश्वास महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आइए जानते हैं कि आपको किन चीजों को गिफ्ट करने से बचना चाहिए।

Raksha Bandhan gift: सालभर कई सारे पर्व आते हैं, इनमें से कुछ विशेष होते हैं. इन्हीं में से एक है श्रावण मास की पूर्णिमा को आने वाला रक्षाबंधन का पर्व. यह भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक है. जब बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र यानी कि रा​खी बांधती है और भाई भी इसके साथ अपनी बहन की रक्षा के लिए संकल्प लेता है. साथ ही अपनी बहन को कुछ उपहार भी देता है.

इस दिन आप अपनी बहन को उपहार में क्या ना दें? आपको बता दें कि रक्षाबंधन सहित कई त्योहारों को भ्रदा काल में मनाने की मनाही होती है. Raksha Bandhan 2025 यदि भ्रदा काल है तो इस समय के पहले या बाद में शुभ कार्य किए जाते हैं क्योंकि भद्रा के दौरान राखी बांधन से अशुभता की संभावना रहती है. लेकिन क्या आप जानते हैं उपहार देते समय भी कई बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए और बहनों को भूल कर भी कई चीजें उपहार में नहीं देना चाहिए.

Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर बहनों को भूलकर भी न दें ये उपहार

1. चमड़े संबंधित चीजें: leather related items

लेदर बैग सहित कई सारी स्टाइलिश वस्तुएं बाजार में उपलब्ध हैं. जिन्हें उपहार के लिए कई बार खरीद लेते हैं, लेकिन आपको बता दें कि चमड़े की चीजें शनि देव से सबंधित हैं, Raksha Bandhan 2025 इसलिए इन चीजों को अपनी बहन को कभी ना दें, नहीं तो उसे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

2. काले रंग की चीजें: Black coloured things

बहनों के लिए जब भी आप उपहार लें, ध्यान रहे वह काले रंग का ना हो क्योंकि काला रंग किसी के भी जीवन में नकारात्मकता लेकर आता है. ऐसे में आप रक्षाबंधन पर कभी भी बहन को काले कपड़े या काले रंग की चीजें उपहार में ना दें.

3. जूते-चप्पल: Footwear

ऐसा माना जाता है कि जूते-चप्पल का संबंध शनि देव से होता है. Raksha Bandhan 2025 ऐसे में आप कभी भी अपनी बहन को जूते-चप्पल जैसी चीजें उपहार में ना दें. इससे उसके जीवन में कई तरह की परेशानियां आ सकती हैं.

4. घड़ी: Watch

आजकल मार्केट में कई प्रकार की घड़ी मौजूद हैं, इनमें स्मार्टवॉच भी शामिल हो गई है, लेकिन घड़ी को बेहद अशुभ माना जाता है क्योंकि घड़ी से व्यक्ति का अच्छा और बुरा समय जुड़ा होता है. आपको बहनों को घड़ी भूलकर भी नहीं देना चाहिए.

Radha Ashtami Vrat Niyam: राधा अष्टमी व्रत में इन नियमों का रखें ध्यान, वरना अधूरी रह सकती है पूजा…. Radha Ashtami

Radha Ashtami Vrat Niyam: राधा अष्टमी व्रत में इन नियमों का रखें ध्यान, वरना अधूरी रह सकती है पूजा….

Radha Ashtami Vrat Niyam: हिंदू धर्म में राधा अष्टमी का पर्व अत्यंत पावन और श्रद्धा से भरा हुआ दिन माना…

Santan Saptami 2025: 29 या 30 अगस्त? जानें सही तिथि, पूजा विधि और महत्व Santan Saptami

Santan Saptami 2025: 29 या 30 अगस्त? जानें सही तिथि, पूजा विधि और महत्व

Santan Saptami;प्रत्येक वर्ष भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को संतान सप्तमी का व्रत रखा जाता है। यह…

Ganesh Visarjan 2025 date: अनंत चतुर्दशी से पहले इन दिनों में कर सकते हैं बप्पा को विदा, जानें गणेश जी के विसर्जन की तिथियां… Ganesh Visarjan

Ganesh Visarjan 2025 date: अनंत चतुर्दशी से पहले इन दिनों में कर सकते हैं बप्पा को विदा, जानें गणेश जी के विसर्जन की तिथियां…

Ganesh Visarjan: हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से गणेश उत्सव का शुभारंभ होता है. यह…

5. नुकीली चीजें: sharp objects

हिंदू धर्म में नुकीली चीजों को उपहार के रूप में देना शुभता के आधार पर नहीं देखा जाता. ऐसा माना जाता है कि जब आप किसी को नुकीली चीजें देते हैं तो इससे आपके रिश्ते पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

6. कांच का सामान :Glassware

कांच के बर्तन उपहार में देना अक्सर अशुभ माना जाता है। कांच की नाजुकता को रिश्ते के साथ भी जोड़ा जाता है। माना जाता है कि जिस तरह से ये फ्रेजाइल यानी भंगुर होता है, उसी तरह से इसे गिफ्ट करने से आपका रिश्ता भी टूट सकता है।

7. परफ्यूम:Perfume

रिश्तों का महकते रहना जरूरी है। मगर, ये जरूरी नहीं है कि आपका दिया गया परफ्यूम सामने वाले व्यक्ति को भी पसंद आए। दरअसल, परफ्यूम का सेलेक्शन बेहद निजी मामला होता है। कुछ लोगों का मानना है कि कुछ सुगंधों में नकारात्मक ऊर्जा हो सकती है, जो व्यक्ति के स्वास्थ्य या उसके औरा यानी आभामंडल को भी प्रभावित कर सकती है। लिहाजा, परफ्यूम को गिफ्ट में नहीं देना चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *