
Lord Shiva Mantra: सनातन परंपरा में भगवान शिव (Lord Shiva) को कल्याण का देवता माना गया है, जिनकी साधना-आराधना से साधक सुख-संपत्ति और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. शिव की पूजा में जप-तप और व्रत का बहुत महत्व है, ऐसे में देवों के देव महादेव की कृपा बरसाने वाला महामंत्र जानने के लिए जरूर पढ़ें ये लेख.
हिंदू (Hindu) धर्म में किसी भी देवी-देवता की कृपा पाने के लिए तमाम तरह की पूजा पद्धति में मंत्र जप को अत्यंत ही उत्तम उपाय बताया गया है. मान्यता है कि मंत्रों (Mantra) में बहुत शक्ति होती है, जिसे श्रद्धा और विश्वास के साथ जपने साधक के जीवन से जुड़ी सभी दु:ख-दर्द और दुर्भाग्य दूर होता है और सुख-संपत्ति और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा में भी मंत्रों का बहुत महत्व है. आइए भगवान शिव से जुड़े पंचाक्षरी से लेकर महामृत्युंजय (Mahamritunjay Mantra) मंत्र आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं, जिसे जपते ही जीवन में चमत्कारिक बदलाव आता है और साधक की बड़ी से बड़ी मनोकामना शीघ्र ही पूरी होती है.
सोमवार को करें शिव के शक्तिशाली मंत्रों का जाप: Chant powerful mantras of Lord Shiva on Monday
सोमवार के दिन भोलेनाथ की पूजा की जाती है. भगवान शिव की आराधना के लिए यह दिन सर्वोत्तम होता है. कहा जाता है कि भोलेनाथ इतने भोले हैं कि बहुत सरल उपायों से भी प्रसन्न हो जाते हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार सोमवार के दिन पूजा अर्चना करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है. साथ ही सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं. सोमवार के दिन कुछ मंत्रों के जाप से भोलेनाथ जल्द प्रसन्न होते हैं और मनोकामनाएं पूरी करते हैं. आइए जानते हैं शिव के इन चमत्कारी मंत्रों के बारे में.
रोग-शोक दूर करने वाला शिव मंत्र: Shiva mantra that removes diseases and sorrows
मान्यता है कि तंत्र-मंत्र-यंत्र और ज्योतिष का उद्गम भगवान शिव के मुखारविंद से हुआ है. ऐसे में जीवन से जुड़े मानसिक, शारीरिक या आर्थिक कष्ट आदि को दूर करने के लिए भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा और उनके महामंत्र यानि महामृत्युंजय मंत्र का जप करना चाहिए. महामृत्युंजय मंत्र का जाप रुद्राक्ष की माला से करना चाहिए. मंत्र जप करते समय आपकी माला किसी को न दिखाई दे, इसके लिए उसे गोमुखी में रखकर इस पावन मंत्र का जप करें.
ॐ हौं जूं सः ॐ भूर्भुवः स्वः ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान्मृ त्योर्मुक्षीय मामृतात् ॐ स्वः भुवः भूः ॐ सः जूं हौं ॐ।।
Top rated products
-
Gayatri Mantra Jaap for Wisdom and Knowledge
View Details₹5,100.00 -
Kaal Sarp Dosh Puja Online – राहु-केतु के दोष से पाएं मुक्ति
View Details₹5,100.00 -
Saraswati Mantra Chanting for Intelligence & Academic Success
View Details₹11,000.00 -
Surya Gayatri Mantra Jaap Online
View Details₹1,000.00 -
Kuber Mantra Chanting – Invoke the Guardian of Wealth
View Details₹11,000.00
रोजी-रोजगार के लिए शिव मंत्र: Shiva mantra for livelihood
यदि आप रोजी-रोजगार की कामना से भगवान शिव की पूजा कर रहे हैं और आप चाहते हैं कि आपकी शीघ्र ही आर्थिक उन्नति हो तो आप नीचे दिए गए मंत्र को कम से कम एक माला जप प्रतिदिन करें.
विशुद्धज्ञानदेहाय त्रिवेदीदिव्यचक्षुषे।
श्रेय:प्राप्तिनिमित्ताय नम: सोमाद्र्धधारिणे।।
यदि आपको शिव के किसी मंत्र को पढ़ने में दिक्कत आती है तो आप उनके अत्यंत ही सरल और पावन पंचाक्षरी मंत्र का जाप कर सकते हैं. मान्यता है कि शिव के इस मंत्र का जप करने से बड़ी से बड़ी समस्या पलक झपकते ही दूर हो जाती है और सुख-संपत्ति की प्राप्ति होती है.
ॐ नम: शिवाय।।
सभी बाधाओं से बचाने वाला शिव मंत्र : Shiva Mantra to protect from all obstacles
यदि आपको हर किसी काम में अक्सर बाधाओं का सामना करना पड़ता है या फिर दूसरों के द्वारा करवाए जाने वाले टोने-टोटके का डर बना रहता है तो आप इन सभी चीजों से बचने के लिए रुद्राष्टकम् के इस मंत्र का प्रतिदिन श्रद्धा और विश्वास के साथ जाप करें.
प्रचण्डं प्रकृष्टं प्रगल्भं परेशं, अखण्डं अजं भानुकोटिप्रकाशं।
त्रय: शूलनिर्मूलनं शूलपाणिं, भजेऽहं भवानीपतिं भावगम्यम्।।
सर्वोच्च पद दिलाने वाला शिव मंत्र
यदि आप अपने जीवन में किसी बड़े पद या लाभ की प्राप्ति की कामना रखते हैं तो आपके लिए नीचे दिया गया शिव मंत्र किसी वरदान से कम नहीं है.
ॐ देवाधिदेव देवेश सर्वप्राणभूतां वर।
प्राणिनामपि नाथस्त्वं मृत्युंजय नमोस्तुते।।
12 राशियों के अनुसार शिव मंत्र
मेष – ॐ नम: शिवाय।।
वृष – ॐ नागेश्वराय नमः।।
मिथुन – ॐ नम: शिवाय कालं महाकाल कालं कृपालं ॐ नम:।।
कर्क – ॐ चंद्रमौलेश्वर नम:।।
सिंह – ॐ नम: शिवाय कालं महाकाल कालं कृपालं ॐ नम:।।
कन्या – ॐ नमो शिवाय कालं ॐ नम:।।
वृश्चिक – ॐ हौम ॐ जूँ स:।।
धनु – ॐ नमो शिवाय गुरु देवाय नम:।।
मकर – ॐ हौम ॐ जूँ स:।।
कुंभ – ॐ हौम ॐ जूँ स:।।
मीन – ॐ नमो शिवाय गुरु देवाय नम:।।
Lord Shiva Mantra: महादेव के इस महामंत्र को जपते ही कटते हैं सारे कष्ट, पूरी होती है हर मनोकामना
Lord Shiva Mantra: सनातन परंपरा में भगवान शिव (Lord Shiva) को कल्याण का देवता माना गया है, जिनकी साधना-आराधना से…
Mahakal Sawari Ujjain 2025 Date: उज्जैन में महाकाल की शाही सवारियों की तैयारी शुरू, कब-कब निकलेगी राजसी सवारी..
Mahakal Sawari Ujjain 2025 Date: उज्जैन में बाबा महाकाल के शाही सवारी की तैयारियां शुरू हो गईं हैं. इस बार…
Shiv ki puja ke Niyam: सावन में शिवलिंग की पूजा कैसे करें? जान लें सही विधि, नियम और पूजा सामग्री
Shiv ki puja ke Niyam: सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार…
शिव नमस्कार मंत्र:Shiva Namaskar Mantra
नम: शिव जी को प्रसन्न करना है तो इस मंत्र का जाप पूजन से पहले करें.
शम्भवाय च मयोभवाय च नमः शंकराय च मयस्कराय च नमः शिवाय च शिवतराय च।।
ईशानः सर्वविध्यानामीश्वरः सर्वभूतानां ब्रम्हाधिपतिमहिर्बम्हणोधपतिर्बम्हा शिवो मे अस्तु सदाशिवोम।।
पंचाक्षरी मंत्र: Panchakshari Mantra
इस मंत्र का श्रद्धापूर्वक जाप करने से सभी संकटों तथा कष्टों से मुक्ति मिलती है
ॐ नम: शिवाय।
शिव नामावली मंत्र: Shiva Namavali Mantra
सोमवार को पूजा करते समय नामावली मंत्रों का जाप करना अधिक फलदायी माना जाता है.
।। श्री शिवाय नम:।।
।। श्री शंकराय नम:।।
।। श्री महेश्वराय नम:।।
।। श्री सांबसदाशिवाय नम:।।
।। श्री रुद्राय नम:।।
।। ओम पार्वतीपतये नम:।।
।। ओम नमो नीलकण्ठाय नम:।।
महामृत्युंजय मंत्र: Mahamrityunjaya Mantra
इस मंत्र का जाप नियमित रूप से करने से रोग, दोष तथा सभी सकंट समाप्त हो जाते हैं.
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
शिव गायत्री मंत्र: Shiv Gayatri Mantra
गायत्री मंत्र का जाप करने से पितृ दोष, कालसर्प दोष, राहु केतु तथा शनि की पीड़ा से मुक्ति मिलती है.
।। ओम तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्र: प्रचोदयात ।।
लघु महामृत्युंजय मंत्र
जिन लोगों के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना कठिन होता, उन्हें लघु महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए इससे असाध्य रोग भी दूर हो जाते हैं.
ॐ हौं जूं सः