KARMASU

Kanwar Yatra 2025
Kanwar Yatra 2025
Kanwar Yatra 2025

Kanwar Yatra 2025:सावन( Kab Se Hai Sawan 2025) का महीना देवों के देव महादेव को समर्पित है। इस माह में भगवान शिव की पूजा-अर्चना करना शुभ माना जाता है और इस माह में कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2025) की शुरुआत होती है। इस दौरान हरिद्वार में बेहद खास रौनक देखने को मिलती है।

हिंदू कैलेंडर का पांचवा सावन (Sawan 2025) होता है, जिसे श्रावण माह के नाम से भी जाना जाता है। इस माह में महादेव के संग मां पार्वती की पूजा-अर्चना करने का विधान है। साथ ही कांवड़ यात्रा की शुरुआत होती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, कांवड़ यात्रा की शुरुआत भगवान परशुराम ने की थी। तभी से कांवड़ यात्रा की परंपरा जारी है। इस पावन यात्रा में अधिक संख्या में शिव भक्त शामिल होते हैं। हरिद्वार से जल लाकर सावन शिवरात्रि के शुभ अवसर पर महादेव का अभिषेक करते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि कब से शुरू होगी कांवड़ यात्रा।

साल 2025 में कितने सोमवार – How many Mondays in the year 2025

इस बार सावन में 4 सोमवार पड़ेंगे. 

Sawan somvar list 2025 : सावन का महीना शिव भक्तों के लिए बहुत खास होता है. Kanwar Yatra 2025 इस दौरान भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना करना शुभफलदायी माना जाता है. सोमवार का उपवास करने से वैवाहिक जीवन सुखमय होता है. Kanwar Yatra 2025 साथ ही कुंआरी लड़कियों को मनचाहे वर की प्राप्ति होती है. ऐसे में आइए जानते हैं कब से सावन का महीना शुरू हो रहा है और इस बार कितने सोमवार (sawan somavar vrat 2025) पड़ रहे हैं. 

सावन सोमवार व्रत 2025 तारीख – Sawan somvar calendar 2025

सावन का पहला सोमवार व्रत 14 जुलाई को 
सावन का दूसरा सोमवार व्रत 21 जुलाई को 
सावन का तीसरा सोमवार व्रत 28 जुलाई को 
सावन का चौथा सोमवार व्रत 04 अगस्त को 

कब से शुरू होगी कांवड़ यात्रा 2025 (Kawad Yatra 2025 Start Date)

इस बार 11 जुलाई से सावन माह की शुरुआत हो रही है। Kanwar Yatra 2025 ऐसे में इसी दिन से कांवड़ यात्रा की शुरुआत होगी और सावन शिवरात्रि के दिन कांवड़ यात्रा का जल चढ़ेगा।

सावन शिवरात्रि 2025 डेट (Sawan Shivratri 2025)

Kanwar Yatra 2025 हर महीन के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 23 जुलाई को सुबह 04 बजकर 39 मिनट से होगी। वहीं, इस तिथि का समापन 24 जुलाई को देर रात 02 बजकर 28 मिनट से होगी। ऐसे में सावन शिवरात्रि का पर्व 23 जुलाई को मनाया जाएगा।

सावन के महीने में क्या करें – What to do in the month of Sawan

  • इस माह में रोजाना शिव जी की आराधना करें.
  • शिवलिंग का अभिषेक करें.
  • सावन के महीने में सात्विक भोजन करें.
  • सावन के महीने में सोमवार का व्रत करें.
  • व्रत के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करें.
  • इस महीने दूध या उससे बनी चीजों का दान करते हैं तो शुभ फलदायी होगा.
  • आप हर सोमवार को शिव मंत्रो का जाप करें और उनकी आरती करिए.
Shiv Ji Ki Puja: शिवलिंग पर भूल से भी न चढ़ाएं ये फल, रूठ सकते हैं भोलेनाथ Shiv Ji Ki Puja

Shiv Ji Ki Puja: शिवलिंग पर भूल से भी न चढ़ाएं ये फल, रूठ सकते हैं भोलेनाथ

Shiv Ji Ki Puja: सावन का महीना चल रहा है, भक्तों की भारी भीड़ रोजाना शिवालयों पर उमड़ रही है।…

Sawan Shivratri 2025 कब है, सावन मासिक शिवरात्रि जानें व्रत की तिथि और महत्व Sawan Shivratri

Sawan Shivratri 2025 कब है, सावन मासिक शिवरात्रि जानें व्रत की तिथि और महत्व

Sawan Shivratri 2025: सावन शिवरात्रि भगवान शिव की आराधना के लिए अत्यंत शुभ अवसर है. यह दिन विशेष व्रत, पूजा…

Sawan Bael Patra: सावन में बेलपत्र चढ़ाने का महत्व और नियम Sawan Bael Patra

Sawan Bael Patra: सावन में बेलपत्र चढ़ाने का महत्व और नियम

Sawan Bael Patra: भोलेनाथ की पूजा में बेलपत्र का महत्व हर अनुष्ठान में है क्योंकि इसके बिना शिवजी की पूजा…

सावन के महीने में क्या न करें – What not to do in the month of Savan

  • इस महीने में तामसिक भोजन का सेवन न करें.
  • किसी से लड़ाई-झगड़ा न करें. 
  • किसी को अपशब्द न कहें.
  • भोलेनाथ को केतकी का फूल न चढ़ाएं.
  • सावन के महीने में आपको शिवलिंग पर हल्दी नहीं चढ़ाना चाहिए.
  • सावन के महीने में दिन के समय नहीं सोना चाहिए.
  • इस दौरीन बैगन नहीं खाना चाहिए, यह अशुद्ध माना जाता है.

Sawan Month 2025 start date and End date: कब से शुरू हो रहा है सावन का महीना, जानें व्रत तिथि, पूजन विधि…

शिव मंत्र (Shiv Mantra)

1. सौराष्ट्रे सोमनाथं च श्रीशैले मल्लिकार्जुनम्।उज्जयिन्यां महाकालं ओम्कारम् अमलेश्वरम्॥परल्यां वैद्यनाथं च डाकिन्यां भीमशङ्करम्।सेतुबन्धे तु रामेशं नागेशं दारुकावने॥वाराणस्यां तु विश्वेशं त्र्यम्बकं गौतमीतटे।हिमालये तु केदारं घुश्मेशं च शिवालये॥एतानि ज्योतिर्लिङ्गानि सायं प्रातः पठेन्नरः।।2. ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *