Kamada Ekadashi 2025 Importance:कामदा एकादशी (Kamada Ekadashi 2025) का व्रत बहुत शुभ माना जाता है। यह हर साल चैत्र माह की एकादशी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन साधक भगवान विष्णु और धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन श्री हरि की पूजा करने से सभी इच्छाओं की पूर्ति होती है और कष्टों का नाश होता है।
Kamada Ekadashi 2025 Importance: हिंदू धर्म में कामदा एकादशी एक महत्वपूर्ण और पुण्यकारी व्रत है. यह चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है. यह व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है और इसे करने से व्यक्ति के सभी पाप और कष्ट दूर होते हैं. मान्यता है कि कामदा एकादशी का व्रत करने से ब्रह्महत्या और अनजाने में किए गए सभी पापों से मुक्ति मिलती है. Kamada Ekadashi 2025 Importance कामदा एकादशी व्रत को करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. Kamada Ekadashi 2025 Importance यह व्रत मानसिक शांति और आध्यात्मिक उन्नति के लिए भी लाभकारी है. कामदा एकादशी की कथा सुनने से वाजपेय यज्ञ का पुण्य मिलता है.
पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 07 अप्रैल को रात 08 बजे शुरू होगी और 08 अप्रैल को रात 09 बजकर 12 मिनट पर समाप्त होगी. उदया तिथि के अनुसार, 08 अप्रैल को कामदा एकादशी मनाई जाएगी. Kamada Ekadashi 2025 Importance कामदा एकादशी का पारण 09 अप्रैल को किया जाएगा. व्रती लोग 09 अप्रैल को सुबह 06 बजकर 02 मिनट से लेकर सुबह 08 बजकर 34 मिनट के मध्य पारण कर सकते हैं. इस दौरान साधक गंगाजल युक्त पानी से स्नान-ध्यान करें। इसके बाद विधिवत लक्ष्मी नारायण की पूजा करें। Kamada Ekadashi 2025 Importance पूजा समाप्त होने के बाद अन्न दान कर व्रत खोलें।
Kamada Ekadashi vrat puja vidhi कामदा एकादशी व्रत पूजा विधि
- कामदा एकादशी के दिन सूर्योदय से पहले उठकर सभी कामों से निवृत्त होकर स्नान कर लें.
- इसके बाद साफ-सुथरे वस्त्र पहन लें और भगवान विष्णु का मनन करते हुए व्रत का संकल्प लें.
- इसके बाद एक तांबे के लोटे में जल, फूल, अक्षत और सिंदूर डालकर सूर्यदेव को अर्घ्य दें.
- फिर चौकी पर पीला कपड़ा बिछाकर भगवान विष्णु की मूर्ति स्थापित करें.
- भगवान विष्णु की मूर्ति को ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मन्त्र का उच्चारण करें.
- पंचामृत से स्नान आदि कराकर वस्त्र, चन्दन, जनेऊ, गंध, अक्षत, पुष्प, तिल, धूप-दीप, नैवेद्य, ऋतुफल, पान, नारियल, आदि अर्पित करें.
- इसके बाद कामदा एकादशी की कथा का श्रवण या वाचन करें और एकादशी व्रत पूजा के आखिरी में आरती करें.
आज कामदा एकादशी पर पढ़ें यह व्रत कथा, पापों से मिलती है मुक्ति
Kamada Ekadashi vrat paran कामदा एकादशी व्रत पारण
एकादशी का व्रत रखने के साथ शुभ मुहूर्त में पारण करना बेहद जरूरी है. कामदा एकादशी व्रत पारण अगले दिन 06 बजकर 02 मिनट से 08 बजकर 34 मिनट के बीच किया जाएगा. Kamada Ekadashi 2025 Importance कामदा एकादशी का व्रत करने से सांसारिक जीवन की सभी समस्याओं से मुक्ति मिलती है और व्यक्ति जन्म मृत्यु के बंधन से मुक्त हो जाता है. एकादशी का व्रत रखने से पापों का नाश होता है और साधक के पूर्वजों को भी मुक्ति मिलती है.
SiddhilakShmIstutih:सिद्धिलक्ष्मीस्तुतिः
SiddhilakShmIstutih:सिद्धिलक्ष्मीस्तुतिः आकारब्रह्मरूपेण ओंकारं विष्णुमव्ययम् ।सिद्धिलक्ष्मि! परालक्ष्मि! लक्ष्यलक्ष्मि नमोऽस्तु ते ॥याः श्रीः पद्वने कदम्बशिखरे राजगृहे कुंजरे …
shrI lakShmIsUkta:श्रीलक्ष्मीसूक्त
shrI lakShmIsUkta:श्रीलक्ष्मीसूक्त श्री गणेशाय नमः ।ॐ पद्मानने पद्मिनि पद्मपत्रे पद्मप्रिये पद्मदलायताक्षि ।विश्वप्रिये विश्वमनोऽनुकूले त्वत्पादपद्मं मयि सन्निधत्स्व ॥पद्मानने पद्मऊरु पद्माश्री पद्मसम्भवे…
Shri Aishvaryalakshmi Ashtottarashata Namavalih:श्रीऐश्वर्यलक्ष्म्यष्टोत्तरशतनामावलिः
Shri Aishvaryalakshmi Ashtottarashata Namavalih:श्रीऐश्वर्यलक्ष्म्यष्टोत्तरशतनामावलिः ॐ श्रीं श्रीं श्रीं ॐऐश्वर्यलक्ष्म्यै नमः ।अनघायै नमः ।अलिराज्यै नमः ।अहस्करायै नमः ।अमयघ्न्यै नमः ।अलकायै नमः…
shrIlakShmInArAyaNakavacham:श्रीलक्ष्मीनारायणकवचम्
shrIlakShmInArAyaNakavacham: श्रीलक्ष्मीनारायणकवचम् श्रीगणेशाय नमः ।श्रीभैरव उवाच ।अधुना देवि वक्ष्यामि लक्ष्मीनारायणस्य ते ।कवचं मन्त्रगर्भं च वज्रपञ्जरकाख्यया ॥ १॥श्रीवज्रपञ्जरं नाम कवचं परमाद्भुतम् ।रहस्यं…
ShrImahAlakShmI kavacham: श्रीमहालक्ष्मीकवचम्
ShrImahAlakShmI kavacham: श्रीमहालक्ष्मीकवचम् श्री गणेशाय नमः ।अस्य श्रीमहालक्ष्मीकवचमन्त्रस्य ब्रह्मा ऋषिः गायत्री छन्दःमहालक्ष्मीर्देवता महालक्ष्मीप्रीत्यर्थं जपे विनियोगः ।इन्द्र उवाच । समस्तकवचानां तु तेजस्वि…
ShrIdIpalakShmIstotram: श्रीदीपलक्ष्मीस्तोत्रम्
ShrIdIpalakShmIstotram: श्रीदीपलक्ष्मीस्तोत्रम् दीपस्त्वमेव जगतां दयिता रुचिस्ते,दीर्घं तमः प्रतिनिवृत्यमितं युवाभ्याम् ।स्तव्यं स्तवप्रियमतः शरणोक्तिवश्यंस्तोतुं भवन्तमभिलष्यति जन्तुरेषः ॥दीपः पापहरो नॄणां दीप आपन्निवारकःदीपो विधत्ते सुकृतिं…
Kamada Ekadashi 2025 Kab Hai : अप्रैल माह का पहला एकादशी व्रत कब है? जानें डेट, पूजन व व्रत पारण का समय
Kamada Ekadashi per kya kare कामदा एकादशी पर क्या करें
- कामदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजा की जाती है.
- विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना बहुत शुभ माना जाता है.
- जरूरतमंदों को भोजन, वस्त्र और धन दान करना बहुत पुण्यदायी होता है.
- भगवान विष्णु के भजन-कीर्तन के साथ जागरण करने से विशेष लाभ मिलता है.
- द्वादशी के दिन ब्राह्मण भोजन कराने के बाद खुद सात्त्विक भोजन करें.
- यह व्रत उन दंपत्तियों के लिए विशेष रूप से लाभकारी है, जो संतान की इच्छा रखते हैं, क्योंकि इससे उत्तम संतान की प्राप्ति होती है.
Kamada Ekadashi 2025 Importance:कामदा एकादशी महत्व
Kamada Ekadashi 2025 Importance:पद्म पुराण के अनुसार, कामदा एकादशी का व्रत करने से ब्रह्महत्या और अनजाने में किए हुए सभी पापों से छुटकारा मिलता है. कामदा एकादशी पिशाचत्व आदि दोषों का भी नाश करने वाली मानी गई है. Kamada Ekadashi 2025 Importance ऐसा कहते हैं कि कामदा एकादशी का व्रत करने और इसकी कथा सुनने से वाजपेय यज्ञ का पुण्य मिलता है.
Kamada Ekadashi Date 2025 Hindi : कामदा एकादशी के दिन क्या करें क्या नहीं? जानें जरूरी नियम
श्री हरि को चढ़ाएं ये खास चीजें (Vishnu ji Ko Chadhaye Ye Chijen)
मेष राशि: मेष राशि के लोगों को कामदा एकादशी पर विष्णु भगवान को लाल फूल अर्पित करने चाहिए।
वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातक को इस दिन पर श्री हरि को पंचामृत चढ़ाना चाहिए।
मिथुन राशि: मिथुन राशि के लोगों को इस तिथि पर विष्णु जी को तुलसी पत्र अर्पित करने चाहिए।
कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों को कामदा एकादशी पर नारायण को धनिया की पंजीरी का भोग लगाना चाहिए।
सिंह राशि: सिंह राशि वालों को इस तिथि पर श्री हरि को लाल रंग के वस्त्र चढ़ाने चाहिए।
कन्या राशि: कन्या राशि के लोगों को इस मौके पर भगवान विष्णु को मोर का पंख चढ़ाना चाहिए।
तुला राशि: तुला राशि के लोगों को कामदा एकादशी पर श्री हरि को दही-चीनी अर्पित करनी चाहिए।
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों को इस अवसर पर नारायण को लाल चंदन चढ़ाना चाहिए।
धनु राशि: धनु राशि के लोगों को इस दिन भगवान विष्णु को पीले रंग के वस्त्र अर्पित करने चाहिए।
मकर राशि: मकर राशि के लोगों को इस तिथि पर नारायण को शमी के फूल चढ़ाने चाहिए।
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों को कामदा एकादशी पर भगवान विष्णु को शमी के पत्ते चढ़ाने चाहिए।
मीन राशि: मीन राशि वालों को इस तिथि पर भगवान विष्णु को गोपी चंदन का तिलक लगाना चाहिए।