
Holi:पूरे देश में अभी से ही होली की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. अब आपके मन में यह सवाल चल रहा होगा की होली के दिन किन देवी-देवताओं की पूजा बेहद जरूरी है. साथ ही पूजा आराधना करने के लिए किन-किन सामग्रियों की जरूरत होती है.
जानिये होली Holi पर किन देवी-देवताओं की पूजा करने से पूरी होती है हर मनोकामना
होली Holi एक महोत्सव के साथ-साथ एक पावन असर भी है जिसमें लोग अपने और अपने आस-पास वालों के लिए शुभकामनाओं की कामना करते हैं। इस अवसर पर लोग न केवल अपने पूर्वजों बल्कि अपने कुलदेवी-देवताओं को भी याद करते हैं और उन्हें भी भोजन अर्पित करते हैं। कई लोग इस दिन घर में समृद्धि लाने या सौभाग्य पाने के लिए भगवान् की भी पूजा करते हैं
लेकिन उनमें से कईयों को ये समझ नहीं आता कि इस दिन किस भगवान् की पूजा अत्यंत फलदाई है। तो, चलिए जानते हैं…श्री राधा और कृष्ण
कहते हैं कि होली का पर्व भगवान् श्रीकृष्ण से ही शुरू हुआ था और इसमें राधा भी उनके साथ थी। ऐसे में इस दिन श्री राधा कृष्ण की पूजा अवश्य करनी चाहिए जिससे जीवन में प्रेम का आगमन होता है और प्रेम संबंध मजबूत भी मजबूत होते हैं। भगवान् को अगर रंग अर्पित करना चाहते हैं, तो राधा जी को खिले रंग का गुलाल और कृष्ण जी को मटमैला गुलाल लगाना चाहिए।
हनुमानजी की पूजा
हनुमानजी दुखहर्ता हैं और होली पर इनकी पूजा का विशेष महत्व है। होली Holi के दिन हनुमान जी की आराधना करने से भक्तों के जीवन में सुख-संपन्नता बनी रहती है। होली पर भगवान हनुमानजी को चोला चढ़ाना चाहिए और मीठा पान और गुड़ से बनी मीठी रोटियों का भोग लगाना चाहिए। इन्हें सिंदूरी लाल रंग का गुलाल भी अर्पित करना चाहिए।
Holi 2025 Special Tips: होली के दिन भूलकर भी न करें ये 5 काम, वरना हो सकता है भारी नुकसान
भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी
होली के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से घर में खुशहाली आती है और माता लक्ष्मी की पूजा से धन-धान्य के भंडार सदैव के लिए भरे रहते हैं। होली के दिन आप भगवान विष्णु को आप बताशे का भोग लगाकर और माता लक्ष्मी को पीले या सफेद मिष्ठान का भोग लगाकर प्रसन्न कर सकते हैं।
भगवान शिव
भगवान् शिव को समर्पित बनारस में भस्म की होली Holi खेली जाती है। मान्यता है कि होली के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से न सिर्फ वैवाहिक जीवन सुखी रहता है बल्कि सभे कष्ट दूर हो जाते हैं। इस दिन आप चाहें तो उन्हें भस्म यानि होलिका दहन की राख, भांग की सूखी पत्तियां अथवा नीला रंग अर्पित कर सकते हैं।
Why Holi is celebrated:क्यों मनाई जाती है होली? यहां जानिए इसके पीछे की पौराणिक कथाएं
भगवान राम
होली पर सुख-समृद्धि के लिए भगवान् राम की पूजा होली Holi की अग्नि में भूनी गईं गेहूं जौ की बालियों के साथ करना चाहिए और उन्हें इसका भोग लगाना चाहिए। इससे भगवान आपके भंडार सदैव भरे रखेंगे और आपको भी कभी पैसों की कमी नहीं होगी।
मां दुर्गा होली के दिन मां दुर्गा को लाल रंग की चुनरी या लाल रंग की साड़ी चढाने से सारे कष्ट दूर होते हैं।
होली के दिन भगवान शंकर की पूजा आराधना करना शुभ माना जाता है. चिता की राख से काशी में होली भी खेली जाती है. जिसे मसाने की होली कहा जाता है. इसके अलावा होली के दिन राधा कृष्ण की भी पूजा का विधान है. इससे न सिर्फ जीवन में प्रेम का आगमन होता है बल्कि प्रेम संबंध भी मजबूत होते हैं.
इसके अलावा होली के दिन माता लक्ष्मी की उपासना करने से घर में पैसे की तंगी खत्म होती है. होली से एक दिन पहले भक्त प्रहलाद को जलाने के लिए होलिका उन्हें गोद में लेकर अग्नि में बैठी थी लेकिन प्रहलाद को कुछ नहीं हुआ और होलिका भस्म हो गई थी. होली के दिन भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार की भी पूजा आराधना करने का विधान है.