Astro Tips:आपमें से ज्यादातर लोग सोते समय सपने देखते हैं। स्वप्नशास्त्र में ऐसा माना जाता है कि सपनों के भी कुछ शुभ और अशुभ फल हो सकते हैं।
Sapne Me Mala Tutna: अक्सर आपको सोते समय कुछ ऐसी चीजें दिखती हैं जिनके कुछ शुभ अशुभ फल हो सकते हैं। कई बार हम सपने में ऐसी चीजें देखते हैं जिनका वास्तविक जीवन से कोई संबंध नहीं होता है लेकिन इनका आने वाले जीवन में कुछ न कुछ असर जरूर होता है। ऐसा ही एक सपना है माला टूटते हुए देखना।
सपने में मोती देखना (Sapne Me Moti Dekhna) – मोती सीप से उत्पन्न होता है जो देखने में बहुत ही प्यारा लगता है । ज्योतिष के नजरिए से भी मोती का महत्व अधिक होता है। बहुमूल्य आभूषणों में भी इसका प्रयोग होता है । इसलिए यही चीज अगर सपने में दिख जाए तो व्यक्ति को बेहद ही अच्छा लगेगा। लेकिन साथ-साथ व्यक्ति इसके अर्थ को जानने के लिए तब तक बेचैन रहेगा जब तक उसे इसका अर्थ पता नहीं चल जाता ।
हिन्दू धर्म में मंत्रों के (mantro ka jap) जाप के लिए माला का उपयोग किया जाता है और हमारा ऐसा विश्वास होता है कि माला जपने से हमारे इष्ट देव प्रसन्न होते हैं और हमारी मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं। माला जपने का जीवन में धार्मिक महत्व के साथ वैज्ञानिक आधार भी होता है। माला जपने से व्यक्ति के अंदर सकारात्मक विचारधाराएं प्रवेश करती हैं। अतः अपने देवी देवताओं को प्रसन्न करने के लिए मंत्रों का जाप करना लाभदायक होता है।
ज्यादातर लोग जाप करने के लिए रुद्राक्ष (Rudraksh Mala ka prayog) की माला का प्रयोग करते हैं। रुद्राक्ष की माला भगवान शिव के लिए विशेष मानी गई है। इसलिए इससे भगवान शिव के लिए जाप करने से अत्यधिक लाभ मिलता है। लेकिन यदि सपने में कभी आप किसी भी माला को टूटते हुए देखते हैं तो इसके अलग -अलग फल होते हैं और जीवन में कुछ अलग प्रभाव होते हैं। आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ.आरती दहिया से जानें सपने में माला टूटते हुए देखना आपके जीवन में क्या प्रभाव डाल सकता है।
सपने में मोती देखना इस तरह देता है अशुभ फल sapne me moti dekhna es tarah ka hota hai sasubh fal
सपने में मोतियों का दिखना हानि का सूचक है। अगर कोई पुरुष सपने में मोती देखें तो उसकी आय कम होगी। अगर कोई स्त्री ऐसा सपना देखे तो उसके गहने खो जाएंगे। अगर कोई पुरुष सपने में मोती मोतियों की माला आदि गहना पहने तो समझ लीजिए कि उसकी पत्नी को कोई कष्ट होगा।
सपने में माला देखने का मतलब (Sapne Me Mala Dekhna)
दि कोई सपने में रुद्राक्ष की माला देखता है तो यह उसके लिए शुभ माना जाता है। आप सपने में रुद्राक्ष की मालादेखें या सिर्फ उसका 1 मनका देखें तो यह आपके लिए बहुत शुभ है। रुद्राक्ष का सपने में आना भगवान शिव को देखने जैसा होता है। यदि आप रुद्राक्ष की माला सपने में देखते हैं तो समझें कि जल्द ही आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होने वाली हैं। इसका मतलब यह कि आपका भाग्योदय होने वाला है।
माला का दिखना बीमारी दूर कर सकता है ( Sapne Me Rudraksh Mala)
यदि कोई बीमार व्यक्ति सपने में रुद्राक्ष की माला देखता है तो इससे यह संकेत मिलता है कि उसकी बीमारी जल्द है ठीक होने वाली है। भगवान शिव (शिव जी को क्यों नहीं चढ़ाई जाती है हल्दी)का उसे आशीर्वाद मिलने वाला है और स्वास्थ्य लाभ मिलने वाला है। यदि आप रुद्राक्ष का हरा भरा पेड़ देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आप जिस क्षेत्र में हैं वहां बहुत जल्दी उन्नति करेंगे। यह जीवन में हर तरफ तरक्की का संकेत देता है।
रुद्राक्ष कीमाला टूटते हुए देखना हो सकता है अशुभ (Rudraksh Mala)
यदि कोई सपने में रुद्राक्ष की माला टूटते हुए देखता है तो यह आपके लिए एक अशुभ संकेत है। यदि सपने में माला टूटती है तो इसका मतलब है कि आपके साथ कोई अनहोनी होने वाली है। आपका कोई काम पूरा नहीं होने वाला है। आप उस कार्य में असफल हो सकते हैं जिसमें आप पूरी मेहनत कर रहे हैं । टूटी हुई रुद्राक्ष की माला नकारात्मकता को दिखाती है। यह इस बात का भी संकेत देता है कि भविष्य में आपको धन हानि हो सकती है। आपका स्वास्थ्य भी ख़राब हो सकता है। यह आपके जीवन में किसी अनिष्ट का संकेत भी देता है।
सपने में मोती की माला टूटते हुए देखना (Moti Ki Mala)
आमतौर पर सपने में यदि आप मोती की माला देखते हैं तो ये आपके लिए शुभ माना जाता है। यदि आपको ऐसी माला दिखे तो समझ लें कि आपके जीवन में सकारात्मकता आने वाली है। लेकिन यदि आप मोती की माला को टूटते हुए देखते हैं तो यह आपके परिवार के बिखरने या फिर किसी परिवारीजन के स्वास्थ्य में खराबी के संकेत हो सकते हैं।
इस प्रकार सपने में माला दिखना आपके लिए शुभ हो सकता है लेकिन यदि आप माला टूट्ते हुए देखते हैं तो ये जीवन में कुछ नकारात्मक प्रभाव भी डाल सकता है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
सपने में सर्राफ मोती देखे तो sapne me saraf moti dekhe
अगर कोई सर्राफ सपने में मोती देखें तो उसका व्यापार चमकेगा और वह खूब धन कमाएगा। सपने में मोतियों का खोना बताता है कि व्यक्ति स्वयं परिवार के किसी सदस्य का विवाह करेगा। अगर कोई नौकरी पेशा सपने में मोती खरीदे तो नौकरी में उसकी पदवृद्धि होगी। अगर बेकार आदमी यह सपने देखे तो शीघ्र ही नौकरी मिलेगी।
डिसक्लेमर– इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।