Aaj Ka Panchang

Aaj Ka Panchang🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞
⛅दिनांक – 19 सितम्बर 2024
⛅दिन – गुरूवार
⛅विक्रम संवत् – 2081
⛅अयन – दक्षिणायन
⛅ऋतु – शरद
⛅मास – आश्विन
⛅पक्ष – कृष्ण
⛅तिथि – द्वितीया रात्रि 12:39 सितम्बर 20 तक तत्पश्चात तृतीया
⛅नक्षत्र – उत्तर भाद्रपद प्रातः 08:04 तक तत्पश्चात रेवती प्रातः 05:15 सितम्बर 20 तक तत्पश्चात अश्विनी
⛅योग – वृद्धि शाम 07:19 तक तत्पश्चात ध्रुव

Aaj Ka Panchang⛅राहु काल – दोपहर 02:05 से दोपहर 03:36 तक
⛅सूर्योदय – 06:31
⛅सूर्यास्त – 06:36
⛅दिशा शूल – दक्षिण दिशा में
⛅ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 04:53 से 05:40 तक
⛅अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:09 से दोपहर 12:57 तक
⛅निशिता मुहूर्त- रात्रि 12:10 सितम्बर 20 से रात्रि 12:57 सितम्बर 20 तक
व्रत पर्व विवरण – द्वितीया श्राद्ध, सर्वार्थ सिद्धि योग (प्रातः 08:04 से प्रातः 06:28 सितम्बर 20 तक)
⛅विशेष – द्वितीया को बृहती (छोटा बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

Aaj Ka Panchang
Aaj Ka Panchang

🔹स्नान कैसे करना चाहिये ??🔹

🔸जहाँ से प्रवाह आता हो वहाँ पहले सिर की डुबकी मारें । घर में भी स्नान करे तो पहले जल सिर पर डालें…. पैरों पर पहले नहीं डालना चाहिए । शीतल जल सिर को लगने से सिर की गर्मी पैरों के तरफ जाती है ।

🔸और जहाँ जलाशय है, स्थिर जल है वहाँ सूर्य पूर्वमुखी होकर स्नान करें ।

🔸घर में स्नान करें तो उस बाल्टी के पानी में जौ और तिल अथवा थोड़ा गोमूत्र अथवा तिर्थोद्क पहले (गंगाजल आदि) डाल कर फिर बाल्टी भरें तो घर में भी तीर्थ स्नान माना जायेगा l

Aaj Ka Panchang🔹 गुरुवार विशेष 🔹

🔸 हर गुरुवार को तुलसी के पौधे में शुद्ध कच्चा दूध गाय का थोड़ा-सा ही डाले तो, उस घर में लक्ष्मी स्थायी होती है और गुरूवार को व्रत उपवास करके गुरु की पूजा करने वाले के दिल में गुरु की भक्ति स्थायी हो जाती है ।

🔸 गुरुवार के दिन देवगुरु बृहस्पति के प्रतीक आम के पेड़ की निम्न प्रकार से पूजा करें :

🔸 एक लोटा जल लेकर उसमें चने की दाल, गुड़, कुमकुम, हल्दी व चावल डालकर निम्नलिखित मंत्र बोलते हुए आम के पेड़ की जड़ में चढ़ाएं ।

Aaj Ka Panchang:ॐ ऐं क्लीं बृहस्पतये नमः ।

फिर उपरोक्त मंत्र बोलते हुए आम के वृक्ष की पांच परिक्रमा करें और गुरुभक्ति, गुरुप्रीति बढ़े ऐसी प्रार्थना करें । थोड़ा सा गुड़ या बेसन की मिठाई चींटियों को डाल दें ।

🌹पितृ-पक्ष कैलेंडर 2024 (तिथि अनुसार श्राद्ध)

(श्राद्ध पक्ष – 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2024)

🔸 17 सितम्बर 2024, मंगलवार- पूर्णिमा का श्राद्ध महालय श्राद्धारम्भ
🔸 18 सितम्बर 2024, बुधवार – प्रतिपदा का श्राद्ध
🔸 19 सितम्बर 2024, गुरुवार – द्वितीया का श्राद्ध
🔸 20 सितम्बर 2024, शुक्रवार – तृतीया का श्राद्ध
🔸 21 सितम्बर 2024, शनिवार – चतुर्थी का श्राद्ध
🔸 22 सितम्बर 2024, रविवार – पंचमी का श्राद्ध
🔸 23 सितम्बर 2024, सोमवार – षष्ठी व सप्तमी का श्राद्ध

🔸 24 सितम्बर 2024, मंगलवार – अष्टमी का श्राद्ध
🔸 25 सितम्बर 2024, बुधवार – नवमी का श्राद्ध
🔸 26 सितम्बर 2024, गुरुवार – दशमी का श्राद्ध
🔸 27 सितम्बर 2024, शुक्रवार – एकादशी का श्राद्ध
🔸 29 सितम्बर 2024, रविवार – द्वादशी का श्राद्ध
🔸 30 सितम्बर 2024, सोमवार – त्रयोदशी का श्राध्द
🔸 1 अक्टूबर 2024, मंगलवार- चतुर्दर्शी का श्राध्द आग-दुर्घटना-अस्त्र-शस्त्र- अपमृत्यु से मृतक का श्राद्ध
🔸 2 अक्टूबर 2024, बुधवार- अमावश्या * का* श्राध्द व सर्वपित्री अमावस्या (अज्ञात तिथीवालों का श्राध्द)

🔸 श्राद्ध पक्ष में पालनीय आवश्यक नियम व श्राद्ध संबंधित सम्पूर्ण जानकारी के लिए पढ़े आश्रम सत्साहित्य “श्राद्ध महिमा” में…
🚩🚩 ” ll जय श्री राम ll ” 🚩🚩

Aaj Ka Panchang

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *