KARMASU

Akshaya Tritiya 2025:इस वर्ष अक्षय तृतीया पर बहुत ही अच्छा योग बन रहा है। वैदिक ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक इस बार 100 साल बाद अक्षय तृतीया पर गजकेसरी राजयोग बन रहा है।

Akshaya Tritiya Significance: हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाता है। सनातन धर्म में अक्षय तृतीया का खास महत्व होता है। इस दिन मां लक्ष्मी की विशेष पूजा-आराधना करने पर घर खुशियों और धन-दौलत से भर जाता है। Akshaya Tritiya 2025 अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त माना गया है Akshaya Tritiya 2025 यानी इस तिथि पर बिना मुहूर्त का विचार किए कोई भी शुभ और मांगलिक कार्य किया जा सकता है। अक्षय तृतीया पर पूजा और दान करने पर अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी से बने आभूषणों को खरीदने की परंपरा होती है। 

Akshaya Tritiya 2025:शुभ योग में अक्षय तृतीया

इस वर्ष अक्षय तृतीया पर बहुत ही अच्छा योग बन रहा है। वैदिक ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक इस बार 100 साल बाद अक्षय तृतीया पर गजकेसरी राजयोग बन रहा है। दरअसल अक्षय तृतीया पर चंद्रमा और देवगुरु बृहस्पति की युति होने से गजकेसरी योग का निर्माण होगा। ज्योतिष शास्त्र में गजकेसरी योग को बहुत ही शुभ योग माना गया है। इस अलावा अक्षय तृतीया पर मालव्य योग, धन योग, रवियोग, उत्तम योग और शश योग को मिलाकर कुल पांच महा शुभ योग बनेगा। 

Importance of buying and donating gold on Akshaya Tritiya:अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने और दान करने का महत्व

10 मई को अक्षय तृतीया है। अक्षय तृतीया को स्वयंसिद्ध मुहूर्त माना गया है। इस तिथि पर हर तरह के शुभ कार्य बिना मुहूर्त के संपन्न किए जा सकते हैं। ऐसी मान्यता है कि Akshaya Tritiya 2025 अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी की पूजा करने और सोने-चांदी की चीजों को खरीदने से सौभाग्य और सुक फलों की प्राप्ति होती है। अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना, दान करना और पूजा-पाठ करने से सभी तरह के लाभ जातकों को मिलते हैं।

अक्षय तृतीया पर मां गंगा और देवी अन्नपूर्णा का अवतरण त्रेता युग में इसी तिथि को हुआ था इसलिए अक्षय तृतीया पर मां अन्नपूर्णा और मां गंगा की भी विशेष पूजा होती है। इसके अलावा अक्षय तृतीया तिथि पर ही भगवान परशुराम का जन्म भी हुआ था।  Akshaya Tritiya 2025 अक्षय तृतीया पर महर्षि वेदव्यास ने Mahabharata epic महाभारत महाकाव्य की रचना की थी। अक्षय तृतीया के दिन ही उत्तराखंड में स्थिति बद्रीनाथ और केदारनाथ के पट खुलते हैं। अक्षय तृतीया पर गृह प्रवेश, विद्यारंभ, नए प्रतिष्ठान का शुभारंभ, नया कारोबार,जमीन, विवाह और वाहन आदि की खरीदारी करना शुभ होता है। अक्षय तृतीया पर गंगा स्नान और दान करने का विशेष महत्व होता है। 

Remedies on Akshaya Tritiya:अक्षय तृतीया पर उपाय

धन की प्राप्ति के लिए अक्षय तृतीया पर अपने पूजा स्थल की सफाई करके भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की विधि-विधान पूर्वक पूजा करें। साथ ही, Akshaya Tritiya 2025 मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए उन्हें अक्षय तृतीया के दिन उन्हें कमल या गुलाब फूल अर्पित करें,एवं खीर का भोग लगाएं। ऐसा करने से जीवन में धन एवं समृद्धि की प्राप्ति होती है।

Why is Akshaya Tritiya auspicious for marriage:अक्षय तृतीया विवाह के लिए क्यों शुभ है ?

शास्त्रों के मुताबिक इस दिन विवाह करने से जीवन भर साथ रहने का वरदान मिलता है. इसी कारण मुहूर्तों में इस दिन को विशिष्टता हासिल है. अक्षय तृतीया पर शादी करने वालों का जीवन सदा सुखमय रहता है, पति-पत्नी के बीच प्रेमभाव बना रहता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि सूर्य और चंद्रमा इस दिन अपने सबसे उज्ज्वल चरण में रहते हैं.

जिन दंपत्तियों का विवाह मुहूर्त साल भर में नहीं निकल पाता है वे अक्षय तृतीया के दिन बिना पंचांग और मुहूर्त देखे विवाह कर सकते हैं. अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त रहता है. Akshaya Tritiya 2025 अबूझ का मतलब है कि बिना मुहूर्त निकाले भी इस दिन शादी कर सकते हैं.

auspicious defect:मांगलिक दोष

जानकारों के अनुसार जिन लोगों की कुंडली नहीं मिलती लेकिन वह विवाह की इच्छा रखते हैं तो ऐसे में Akshaya Tritiya 2025 अक्षय तृतीया के दिन वह विवाह कर सकते हैं. कहा जाता है कि अक्षय तृतीया पर विवाह करके बेमेल कुंडली के सभी नकारात्मक प्रभावों से छुटकारा पा सकते हैं.

Bhai Dooj 2025 Puja Niyam: भाई दूज पर भूलकर भी ना करें यह गलती! वरना ठहर सकती है सुख-समृद्धि की राह Bhai Dooj

Bhai Dooj 2025 Puja Niyam: भाई दूज पर भूलकर भी ना करें यह गलती! वरना ठहर सकती है सुख-समृद्धि की राह

Bhai Dooj 2025 Subh Muhurat: भाई दूज या यम द्वितीया, दीपावली के दो दिन बाद मनाया जाने वाला पवित्र पर्व…

Govardhan Puja 2025 Niyam: गोवर्धन पूजा के दिन क्या करें और क्या नहीं? जानें शुभ मुहूर्त और अन्नकूट के नियम Govardhan Puja

Govardhan Puja 2025 Niyam: गोवर्धन पूजा के दिन क्या करें और क्या नहीं? जानें शुभ मुहूर्त और अन्नकूट के नियम

Govardhan Puja 2025: गोवर्धन पूजा, जिसे अन्नकूट पूजा भी कहते हैं, यह पर्व दीपावली के ठीक अगले दिन बड़े धूमधाम…

Diwali Par Kya Kare Hindi: दीपावली पर क्या करें, सुबह से लेकर रात तक की 25 जरूरी बातें Diwali

Diwali Par Kya Kare Hindi: दीपावली पर क्या करें, सुबह से लेकर रात तक की 25 जरूरी बातें

Diwali:अभी कार्तिक मास चल रहा है और इस महीने में धनतेरस, दीपावली, देवउठनी एकादशी और देव दीपावली जैसे व्रत-पर्व मनाए…

Do these remedies for marriage on Akshaya Tritiya:विवाह के लिए अक्षय तृतीया पर करें ये उपाय

भगवान शिव और माता पार्वती का रुद्राभिषेक करें.

शिवालय में मिट्टी का घड़ा दान करें.

अपने हाथों में एक नारियल लें. अपने इष्ट देवता को ध्यान में रखते हुए अपना नाम और गोत्र बोलें और पवित्र बरगद के पेड़ के चारों ओर सात चक्कर लगाएं. फिर, अपने विवाह में आने वाली बाधाओं से छुटकारा पाने के लिए नारियल को उस पेड़ के नीचे छोड़ दें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *