Surya in Dream:हिंदू धर्म में सूर्य को पूजनीय माना गया है। सूर्यास्त के समय सूर्य देव को अर्घ्य देने का विधान है। ऐसे में यदि आपके सपने में भी सूर्य देव (Surya ke Sapne) ने दर्शन दिए हैं तो यह आपके लिए एक बहुत-ही खास संकेत हो सकता है। आइए जानते हैं कि स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस सपने का क्या मतलब हो सकता है।
क्या आपको भी तरह-तरह के सपने आते हैं, जिसे लेकर आपके मन में ढ़ेर सारी उलझने पैदा होती हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि सपनों का कोई न कोई खास मतलब होता है. ज्योतिष शास्त्र में सपनों का अर्थ बताया गया है. यदि आपको सपने में सूर्य का प्रकाश दिखाई दिया है, तो इसके क्या संकेत हैं.
Surya in Dream:सपने में देखा सूर्य का प्रकाश? जानें अर्थ
गुजरात के गांधीनगर से प्रफूल्ल नायक ने लिखा है कि सपने में उन्हें सूर्य का प्रकाश दिखाई दिया है. इसके क्या संकेत हैं. इस पर आचार्य विक्रमादित्य कहते हैं कि सपने में सूर्य का प्रकाश या सूर्य दिखाई देना भाग्योदय का प्रतीक है. Surya in Dream आने वाले समय में आपके जीवन में कई परिवर्तन देखने को मिलेंगे. ऐसे सपने से आर्थिक स्तर पर लाभ मिलने के संकेत देते हैं.
Surya in Dream: सपनों के शास्त्र को सपने शास्त्र कहा जाता है, जिसके अनुसार व्यक्ति का हर सपना उसे भविष्य के बारे में कुछ न कुछ संकेत देता है। ऐसे में अगर आपने भी सपने में सूर्य देव के दर्शन किए हैं, तो यह सपना आपको कुछ शुभ या अशुभ संकेत दे सकता है। चलिए जानते हैं कि इस प्रकार का सपना शुभ है या अशुभ।
कुंडली में ग्रह दोष के प्रभाव से ऐसा हो रहा है. अकस्मात मृत्यु के योग से बचने के लिए मैं आपको कुछ उपाय बता रहा हू. उसे उसे करके देखिए. आप हर प्रदोष को बिल्व के 21 पत्ते लेकर शिव मंदिर जाएं व शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाकर धूप Surya in Dream बत्ती करें तथा शिवलिंग के निकट बैठकर महामृत्युंजय मंत्र की जप कर उन्हें भगवन की समर्पित करें और गले में गौरी शंकर रुद्राक्ष धारण कर लें
Surya in Dream:शुभ या अशुभ
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में सूर्य देव के दर्शन करना बहुत ही शुभ माना जाता है। Surya in Dream इसका अर्थ है कि आपको जल्द ही शुभ फलों की प्राप्ति होने वाली है। इसका एक अर्थ यह भी हो सकता है कि आपको जीवन में तरक्की मिलने वाली है।
सूर्य ग्रहण देखना
सूर्य का सपना शुभ माना जाता है. लेकिन वहीं, सूर्य ग्रहण को देखना अच्छा नहीं माना जाता। सपने में सूर्य ग्रहण को देखने का अर्थ हो सकता है कि आपके आने वाले कार्यों में रुकावट पैदा हो सकती है। साथ ही आपको भविष्य में कई मुसीबतों का भी सामना करना पड़ सकता है।
सूर्य को अर्घ्य देना
पूजा के दौरान सूर्योदय के समय सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाता है। ऐसे में यदि आप सपने में सूर्य को जल चढ़ाते हुए को देखते हैं, तो यह बहुत ही शुभ सपना माना जाता है। इसका अर्थ है कि आपके सभी दुख दूर होने वाले हैं। साथ ही इस सपने का एक अर्थ यह भी है कि किसी नए काम की शुरुआत के लिए यह समय अच्छा है।
surya dev ko dekhna:सूर्य देव को देखना
अगर आपको सपने में सूर्य भगवान के दर्शन होते हैं, तो इसे भी एक शुभ सपने के तौर पर देखा जाता है। इसका अर्थ है कि जीवन में आपको कोई खुशखबरी मिलने वाली है।
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है.)