🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞
⛅दिनांक – 14 अक्टूबर 2023
⛅दिन – शनिवार
⛅विक्रम संवत् – 2080
⛅शक संवत् – 1945
⛅अयन – दक्षिणायन
⛅ऋतु – शरद
⛅मास – आश्विन
⛅पक्ष – कृष्ण
⛅तिथि – अमावस्या रात्रि 11:24 तक तत्पश्चात प्रतिपदा
⛅नक्षत्र – हस्त शाम 04:24 तक तत्पश्चात चित्रा
⛅योग – इन्द्र सुबह 10:25 तक तत्पश्चात वैधृति
⛅राहु काल – सुबह 09:31 से 10:58 तक
⛅सूर्योदय – 06:36
⛅सूर्यास्त – 06:15
⛅दिशा शूल – पूर्व दिशा में
⛅ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 04:57 से 05:46 तक
⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:01 से 12:50 तक
⛅व्रत पर्व विवरण – आश्विन अमावस्या, सर्वपित्री अमावस्या का श्राद्ध, महालय समाप्त, अज्ञात तिथिवालों का श्राद्ध
⛅विशेष – अमावस्या के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)

🔹सर्वपित्री अमावस्या : 14 अक्टूबर 2023🔹

🔸जो जाने-अनजाने रह गये हों, जिनके मरण की तिथि का पता न हो उन सभीका श्राद्ध सर्वपित्री अमावस्या को होता है ।

🔸अमावस्या के दिन पितृगण वायुरूप में घर के दरवाजे पर उपस्थित रहते हैं और अपने स्वजनों से श्राद्ध की अभिलाषा करते हैं । जब तक सूर्यास्त नहीं हो जाता, तब तक वे भूख-प्यास से व्याकुल होकर वहीं खड़े रहते हैं । सूर्यास्त हो जाने के पश्चात वे निराश होकर दुःखित मन से अपने-अपने लोकों को चले जाते हैं । अतः अमावस्या के दिन प्रयत्नपूर्वक श्राद्ध अवश्य करना चाहिए । – गरुड़ पुराण

🔹आश्विन अमावस्या🔹

🔸13 अक्टूबर रात्रि 09:50 से 14 अक्टूबर रात्रि 11:24 तक अमावस्या ।

🔹नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के लिए🔹

🔹घर में हर अमावस्या अथवा हर १५ दिन में पानी में खड़ा नमक (१ लीटर पानी में ५० ग्राम खड़ा नमक) डालकर पोछा लगायें । इससे नेगेटिव एनर्जी चली जाएगी । अथवा खड़ा नमक के स्थान पर गौझरण अर्क भी डाल सकते हैं ।

🔹अमावस्या विशेष🔹

🌹1. जो व्यक्ति अमावस्या को दूसरे का अन्न खाता है उसका महीने भर का किया हुआ पुण्य दूसरे को (अन्नदाता को) मिल जाता है ।
(स्कंद पुराण, प्रभास खं. 207.11.13)

🌹2. अमावस्या के दिन पेड़-पौधों से फूल-पत्ते, तिनके आदि नहीं तोड़ने चाहिए, इससे ब्रह्महत्या का पाप लगता है ! (विष्णु पुराण)

🌹4. अमावस्या के दिन श्रीमद्भगवद्गीता का सातवाँ अध्याय पढ़ें और उस पाठ का पुण्य अपने पितरों को अर्पण करें । सूर्य को अर्घ्य दें और प्रार्थना करें । आज जो मैंने पाठ किया मेरे घर में जो गुजर गए हैं, उनको उसका पुण्य मिल जाए । इससे उनका आर्शीवाद हमें मिलेगा और घर में सुख-सम्पत्ति बढ़ेगी ।

🔹गरीबी भगाने का शास्त्रीय उपाय🔹

🌹गरीबी है, बरकत नहीं है, बेरोजगारी ने गला घोंटा है तो फिक्र न करो । हर अमावस्या को घर में एक छोटा सा आहुति प्रयोग करें ।

🔹सामग्री : १. काले तिल २. जौ ३. चावल ४. गाय का घी ५. चंदन पाउडर ६. गूगल ७. गुड़ ८. देशी कपूर एवं गौ चंदन या कण्डा ।

🌹विधि: गौ चंदन या कण्डे को किसी बर्तन में डालकर हवन कुण्ड बना लें, फिर उपरोक्त ८ वस्तुओं के मिश्रण से तैयार सामग्री से, घर के सभी सदस्य एकत्रित होकर नीचे दिये गये मंत्रों से ५ आहुति दें ।
आहुति मंत्र
🌹 १. ॐ कुल देवताभ्यो नमः
🌹 २. ॐ ग्राम देवताभ्यो नमः
🌹 ३. ॐ ग्रह देवताभ्यो नमः
🌹 ४. ॐ लक्ष्मीपति देवताभ्यो नमः
🌹 ५. ॐ विघ्नविनाशक देवताभ्यो नमः

🌹इस प्रयोग से थोड़े ही दिनों में स्वास्थ्य, समृद्धि और मन की प्रसन्नता दिखायी देगी ।

🔹सूर्यग्रहण : 14 अक्टूबर 2023🔹

🔸भारतीय समय अनुसार, सूर्य ग्रहण रात में 8:34 मिनट से आरंभ होगा और मध्य रात्रि 2:25 मिनट तक रहेगा ।

🔸यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा ।

🔸सूर्यग्रहण दक्षिण अमेरिका के क्षेत्रों को छोड़कर उत्तर अमेरिका, कनाडा, ब्रिटिश, वर्जिन, आइलैंड, ग्वाटेमाला, मैक्सिको, अर्जेटीना, कोलंबिया, क्यूबा, बारबाडोस, पेरु, उरुग्वे, एंटीगुआ, वेनेजुएला, जमैका, हैती, पराग्वे, ब्राजील, डोमिनिका, बहामास, आदि जगहों पर दिखाई देगा ।

🔹जहाँ पर सूर्यग्रहण दिखेगा वहाँ सूतक माना जायेगा ।

🌞🚩🚩 ” ll जय श्री राम ll ” 🚩🚩🌞

14 October 2023 Aaj Ka Panchang English me

🌞~Today’s Hindu Almanac~🌞
⛅Date – 14 October 2023
⛅Day – Saturday
⛅Vikram Samvat – 2080
⛅Shaka Samvat – 1945
⛅Ayan – Dakshinayan
⛅Season – Autumn
⛅Month – Ashwin
⛅ Side – Krishna
⛅ Date – Amavasya till 11:24 pm and then Pratipada
⛅Nakshatra – Hasta till 04:24 pm and then Chitra
⛅Yoga – Indra till 10:25 in the morning and then Vaidhriti
⛅Rahu Kaal – 09:31 to 10:58 in the morning
⛅Sunrise – 06:36
⛅Sunset – 06:15
⛅Disha Shool – East direction
⛅Brahmamuhurta – 04:57 to 05:46 in the morning
⛅ Nishita Muhurta – 12:01 to 12:50 in the night
⛅Vrat festival details – Ashwin Amavasya, Shraddha of Sarvapitri Amavasya, Mahalaya ends, Shraddha of unknown dates.
⛅ Special – On the day of Amavasya, sexual intercourse with a woman and eating and applying sesame oil are prohibited. (Brahmavaivarta Purana, Brahma Khand: 27.29-38)

🔹Sarvapitri Amavasya: 14 October 2023🔹

🔸Shraddha of all those who are left behind knowingly or unknowingly, whose date of death is not known, is performed on Sarvapitri Amavasya.

🔸 On the day of Amavasya, the ancestors are present at the door of the house in the form of air and wish for Shraddha from their relatives. They stand there, distraught with hunger and thirst, until the sun sets. After the sunset, they become dejected and go to their respective worlds with a sad heart. Therefore, Shraddha must be performed with effort on the day of Amavasya. – Garuda Purana

🔹Ashwin Amavasya🔹

🔸Amavasya from 09:50 pm on 13th October to 11:24 pm on 14th October.

🔹To remove negative energy🔹

🔹 Mop the house every Amavasya or every 15 days by adding standing salt in water (50 grams of standing salt in 1 liter of water). This will remove negative energy. Or you can also add cowdung extract instead of salt.

🔹Amavasya special🔹

🌹1. The person who eats someone else’s food on Amavasya, his good deeds done during the month are passed on to the other person (the food giver).
(Skanda Purana, Prabhas Volume 207.11.13)

🌹2. On the day of Amavasya, flowers, leaves, straws etc. should not be plucked from trees, this leads to the sin of Brahmahatya. (Vishnu Purana)

🌹4. On the day of Amavasya, read the seventh chapter of Shrimadbhagvadgita and offer the virtue of that chapter to your ancestors. Offer water to the Sun and pray. May those who have passed away in my house receive the blessings of what I recited today. With this we will get his blessings and happiness and wealth will increase in the house.

🔹Classical solution to eradicate poverty🔹

🌹If there is poverty, no blessings, unemployment has strangled you then don’t worry. Use a small offering at home on every Amavasya.

🔹Ingredients: 1. Black sesame 2. Barley 3. Rice 4. Cow Ghee 5. Sandalwood powder 6. Google 7. Jaggery 8. Native camphor and cow sandalwood or kanda.

🌹Method: Make a Havan Kund by putting cow sandalwood or sandalwood in a vessel, then from the ingredients prepared by mixing the above 8 things, all the members of the house should gather and offer 5 offerings with the mantras given below.
Aahuti Mantra
🌹 1. Om Kul Devtabhyo Namah
🌹 2. Om Gram Devtabhyo Namah
🌹 3. Om Graha Devtabhyo Namah
🌹 4. Om Lakshmipati Devtabhyo Namah
🌹 5. Om destroyer of obstacles deityabhoyo namah

🌹With this experiment you will see health, prosperity and mental happiness in a few days.

🔹Solar eclipse: 14 October 2023🔹

🔸According to Indian time, the solar eclipse will start at 8:34 in the night and will last till 2:25 in the midnight.

🔸This eclipse will not be visible in India, hence its Sutak period will not be valid.

🔸Solar Eclipse North America, Canada, British Virgin Islands, Guatemala, Mexico, Argentina, Colombia, Cuba, Barbados, Peru, Uruguay, Antigua, Venezuela, Jamaica, Haiti, Paraguay, Brazil, Dominica, Bahamas except areas of South America. , etc. will be visible.

🔹The place where solar eclipse is visible will be considered as Sutak.

🌞🚩🚩 ” ll Jai Shri Ram ll ” 🚩🚩🌞

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपने जीवन को साकार करें उपनिषद पढ़कर 60 से भी अधिक उपनिषद PDF