अकसर लोग सपने में चीजें देखकर डर जाते हैं. चलिए बताते हैं सपनों खुद को या किसी चीज को देखने पर ज्योतिषी शास्त्र क्या कहता है. हर रात नींद के आगोश में जाने पर हम तरह तरह के सपने देखते हैं. यूं देखा जाए तो सपने हमारी मनोदशा का आईना होते हैं और यही सपने हमारे आने वाले कल का प्रतिबिंब बनाते हैं. ज्योतिष शास्त्र में भी कहा गया है कि सपने आने वाले दिनों के शुभ और अशुभ फलों का संकेत देते हैं. कई बार हम सपने देखकर डर जाते हैं लेकिन असल में वो सपने आने वाले अच्छे दिनों की निशानी होते हैं. सपने अच्छे और बुरे दोनों तरह के हो सकते हैं, इनको सही से समझ कर हम और आप आने वाले दिनों के बारे में जान सकते हैं. चलिए जानते हैं भविष्य में सुखद फल और शुभ संकेत वाले कुछ शुभ सपनों के बारे में. 

ये सपने होते हैं शुभ

सपने में हाथी के साथ महावत को देखना शुभ होता है. इससे धन को लेकर शुभ समाचार मिलते हैं. 

मछली मां लक्ष्मी का प्रतीक है और अगर आप सपने में छली देखे या खुद को मछली पकड़ते देखे तो ये जिंदगी में लक्ष्मी के आगमन का संकेत हो सकता है.

सपने में बांसुरी देखना दांपत्य जीवन में सुख और मधुरता का समय आने का संकेत है.

सपने में अगर आपको सड़क पर पड़े पैसे, सिक्के या नोट मिल जाएं तो यह आने वाले दिनों में धन प्राप्ति का संकेत है. 

सपने में सर्कस देखना भी धन प्राप्ति का संकेत है, इससे  संकेत मिलता है कि आपको आने वाले दिनों में कुछ भौतिक सुख प्राप्त होने वाले हैं. 

सपने में अगर आप किसी मृत व्यक्ति से बात कर रहे हैं तो डरने की बजाय खुश हो जाइए क्योंकि ये शुभ सपना है और आगे जाकर आपको ढेर सारा धन मिलने वाला है. 

अगर आप सपने में खुद को माणिक्य या माणिक की माला या अंगूठी पहने देखें तो समझिए कि आपका भाग्योदय होने वाला है. 

अगर सपने में आप खुद को किसी ऊंची और बड़ी दीवार पर बैठा हुआ देख रहे हैं तो इसका मतलब है कि आने वाले जीवन में आपको जबरदस्त तरक्की और पदोन्नति मिलने वाली है. 

अगर सपने में आप किसी को पुष्प गुच्छ देते दिखे तो समझना चाहिए कि आने वाले दिनों में आपको किसी की विरासत मिलने वाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
सहायता
Scan the code
KARMASU.IN
नमो नमः मित्र
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते है