
Masik Shivratri 2025 List: हिंदू धर्म में मासिक शिवरात्रि और महाशिवरात्रि दोनों का ही विशेष महत्व होता है। पंचांग के अनुसार, मासिक शिवरात्रि का व्रत हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को रखा जाता है, जबकि मासिक शिवरात्रि का पर्व साल में एक बार में मनाया जाता है। मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा की जाती है।
इस दिन मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए भक्त व्रत रखते हैं। ऐसी मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि का व्रत करने से भक्तों की सभी परेशानियां दूर होती हैं। ऐसे में अगर नए साल में आप भी Masik Shivratri मासिक शिवरात्रि का व्रत रखने वाले हैं तो साल 2025 में मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri 2025 List) की सही डेट एवं पूरी लिस्ट नोट कर लें।
हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि व्रत करने से भगवान शंकर प्रसन्न होते हैं. शास्त्रों के अनुसार, देवी लक्ष्मी, सरस्वती, इंद्राणी, गायत्री, सावित्रि और माता पार्वती ने शिवरात्रि का व्रत किया था और शिव कृपा से अनंत फल प्राप्त किए थे. धार्मिक मान्यता है कि भगवान शिव का देवी पार्वती से विवाह चतुर्दशी की रात्रि में हुआ था. इसलिए मासिक शिवरात्रि पर रात्रि में पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है.
Masik Shivratri Puja Vidhi मासिक शिवरात्रि पूजा विधि
- मासिक शिवरात्रि के दिन प्रात:काल उठकर स्नान आदि के बाद साफ-सुथरे कपड़े पहन लें।
- इसके बाद पूजा घर या मंदिर का साफ कर गंगाजल छिड़क लें।
- अब शिवलिंग पर जल, दूध, गंगाजल, शुद्ध घी, चीनी दही और शहद अर्पित करें।
- साथ ही फूल, बेलपत्र, भांग,धतूरा आदि चीजें चढ़ाएं।
- धूप-दीप जलाएं और शिव चालीसा का पाठ करें।
- पूजा के आखिर में शिवजी की आरती करें और शिव मंत्रों का जाप करें।
- आरती के बाद भगवान शिव को फल और मिठाई का भोग लगाएं।
Top rated products
-
Gayatri Mantra Jaap for Wisdom and Knowledge
View Details₹5,100.00 -
Kaal Sarp Dosh Puja Online – राहु-केतु के दोष से पाएं मुक्ति
View Details₹5,100.00 -
Saraswati Mantra Chanting for Intelligence & Academic Success
View Details₹11,000.00 -
Surya Gayatri Mantra Jaap Online
View Details₹1,000.00 -
Kuber Mantra Chanting – Invoke the Guardian of Wealth
View Details₹11,000.00
शिव मंत्र Shiv Mantra
- ॐ नमः शिवाय॥
- ॐ नमो नीलकण्ठाय।
- ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहितन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥
- ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्, उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
बेहद खास होती है मासिक शिवरात्रि Monthly Shivratri is very special
भविष्य पुराण के अनुसार, प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर मासिक शिवरात्रि पड़ने के कारण ये तिथि बेहद खास होती है. इस तिथि के स्वामी भगवान शिव हैं. इस दिन भगवान शिव की पूजा के साथ- साथ शिव परिवार के सभी सदस्यों की उपासना की जाती है. सुख-शांति की कामना से शिव का पूजन किया जाता है और उनके निमित्त व्रत रखा जाता है. इस दिन शिवलिंग पर पुष्प चढ़ाने तथा शिव मंत्रों के जप का विशेष महत्व है. इस दिन पूरे विधि-विधान से शिवजी का पूजन और व्रत किया जाता है. Masik Shivratri मासिक शिवरात्रि व्रत के प्रभाव से व्यक्ति काम, क्रोध, लोभ और मोह आदि के बंधन से मुक्त हो जाता है.
मासिक शिवरात्रि व्रत के लाभ Masik Shivratri Vrat labh
ऐसी मान्यता है कि शिव मंत्रों का जाप शिवालय या घर के पूर्व भाग में बैठकर करने से अधिक फल प्राप्त होता है. मासिक शिवरात्रि की पूजा के बाद ब्राह्मणों को भोजन कराकर स्वयं भोजन करना चाहिए. मासिक शिवरात्रि का व्रत जो भी भक्त पूरे श्रद्धाभाव से करता है, उसके माता-पिता के सारे पाप नष्ट हो जाते हैं. साथ ही स्वयं के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और उस व्यक्ति जीवन को जीवन के सारे सुख प्राप्त होते हैं. इस व्रत की महिमा से व्यक्ति दीर्घायु, ऐश्वर्य, आरोग्य और संतान आदि प्राप्त करता है. ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को करने वाले व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.
Sawan Kanwar Yatra 2025: पहली बार करने जा रहे हैं कांवड़ यात्रा? जान लें जरूरी नियम और सामग्री
Kanwar yatra 2025: सावन के महीने में पवित्र कांवड़ यात्रा का विशेष महत्व है. सावन माह की शुरुआत 11 जुलाई…
Lord Shiva Mantra: महादेव के इस महामंत्र को जपते ही कटते हैं सारे कष्ट, पूरी होती है हर मनोकामना
Lord Shiva Mantra: सनातन परंपरा में भगवान शिव (Lord Shiva) को कल्याण का देवता माना गया है, जिनकी साधना-आराधना से…
Mahakal Sawari Ujjain 2025 Date: उज्जैन में महाकाल की शाही सवारियों की तैयारी शुरू, कब-कब निकलेगी राजसी सवारी..
Mahakal Sawari Ujjain 2025 Date: उज्जैन में बाबा महाकाल के शाही सवारी की तैयारियां शुरू हो गईं हैं. इस बार…
2025 की मासिक शिवरात्रि की पूरी लिस्ट (Masik Shivratri 2025 List)
27 जनवरी 2025, सोमवार मासिक शिवरात्रि (माघ)
26 फरवरी 2025, बुधवार महा शिवरात्रि (फाल्गुन)
27 मार्च 2025, बृहस्पतिवार मासिक शिवरात्रि (चैत्र)
26 अप्रैल 2025, शनिवार मासिक शिवरात्रि (वैशाख)
25 मई 2025, रविवार मासिक शिवरात्रि (ज्येष्ठ)
23 जून 2025, सोमवार मासिक शिवरात्रि (आषाढ़)
23 जुलाई 2025, बुधवार श्रावण शिवरात्रि (श्रावण)
21 अगस्त 2025, बृहस्पतिवार मासिक शिवरात्रि (भाद्रपद)
19 सितंबर 2025, शुक्रवार मासिक शिवरात्रि (आश्विन)
19 अक्तूबर 2025, रविवार मासिक शिवरात्रि (कार्तिक)
18 नवंबर 2025, मंगलवार मासिक शिवरात्रि (मार्गशीर्ष)
18 दिसंबर 2025, बृहस्पतिवार मासिक शिवरात्रि (पौष)