
Kedarnath Ke Kapat Kab Khulenge 2025:गढ़वाल हिमालय की मनमोहक पहाड़ियों में बसा केदारनाथ मंदिर छह महीने तक बंद रहने के बाद 2 मई, 2025 को श्रद्धालुओं के लिए अपने दरवाजे फिर से खोलने वाला है। यह मंदिर, सबसे पवित्र हिंदू तीर्थ स्थलों में से एक है, जो चार धाम यात्रा का हिस्सा है। हर साल हजारों श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल होने आते हैं। केदारनाथ 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। यह उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में 11,968 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।
यह मंदिर साल में अप्रैल-मई से अक्टूबर-नवंबर के बीच लगभग छह से सात महीने तीर्थयात्रियों के लिए खुला रहता है और सीजन के दौरान सालाना लगभग 20 लाख तीर्थयात्री यहां आते हैं। अगर आप भी लंबे समय से केदारनाथ धाम जाने की योजना बना रहे हैं, तो कुछ जरूरी बातों के बारे में जान लीजिए।
How are the doors of Kedarnath Dham opened:किस तरह खोले जाते हैं केदारनाथ धाम के कपाट
Kedarnath Dham Yatra:केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का दिन तय किया जा चुका है. इसके पश्चात नियमानुसार कपाट खोले जाएंगे. कपाट खुलने से पूर्व 27 अप्रैल के दिन ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में भैरव पूजा का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद बाबा केदार की डोली केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी. इसके बाद बाबा केदार की डोली को 28 अप्रैल गुप्तकाशी ले जाया जाएगा, यहां से 29 अप्रैल को फाटा और 30 अप्रैल को बाबा केदार की डोली गौरीकुंड पहुंचेगी. बाबा केदार की डोली 1 मई के दिन केदारनाथ पहुंच जाएगी और फिर अगले दिन 2 मई को सुबह 7 बजे केदारनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे.
Kedarnath Ke Kapat Kab Khulenge 2025 कब खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट
जब केदारनाथ धाम के द्वार खोले जाते हैं तो इस दौरान पूरा मंदिर प्रांगण में बाबा केदारनाथ का जयकारा लगाया जाता है और ठोल नगाड़ों की आवाज गूंजती है. इसके बाद भक्त बाबा केदारनाथ के दर्शन कर सकते हैं. Kedarnath Ke Kapat Kab Khulenge 2025 कपाट खुल जाने के बाद भक्त बाबा केदारनाथ की विधिवत पूजा करते हैं. यह पूजा शैव लिंगायत विधि से की जाती है.
Devotees should prepare for Kedarnath Yatra in this way:केदारनाथ यात्रा के लिए भक्त इस तरह करें तैयारी
- kunwari kanya sawan ka vrat kaise rakhein: कुंवारी कन्याएं ना करें ये गलतियां, जानें सही पूजा विधि
- Sawan 2025 Vrat: सावन सोमवार व्रत: कुंवारी कन्याएं ना करें ये गलतियां, जानें सही पूजा विधि
- Sawan 2025: सावन शुरू होने से पहले घर में लाएं ये शुभ चीजें, भोलेनाथ की बरसेगी कृपा
- Shivling Puja Vidhi: भोलेनाथ नहीं सुन रहे आपकी पुकार, तो इस दिशा में खड़े होकर चढ़ाएं शिवलिंग पर जल, जल्द होगी हर इच्छा पूरी
- Sawan Kanwar Yatra 2025: पहली बार करने जा रहे हैं कांवड़ यात्रा? जान लें जरूरी नियम और सामग्री
- Lord Shiva Mantra: महादेव के इस महामंत्र को जपते ही कटते हैं सारे कष्ट, पूरी होती है हर मनोकामना
- Mahakal Sawari Ujjain 2025 Date: उज्जैन में महाकाल की शाही सवारियों की तैयारी शुरू, कब-कब निकलेगी राजसी सवारी..
- Shiv ki puja ke Niyam: सावन में शिवलिंग की पूजा कैसे करें? जान लें सही विधि, नियम और पूजा सामग्री
- First Monday in sawan: सावन का पहला सोमवार, कुछ खास लेकर आया
केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra) पर जाना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना अनिवार्य है. यात्रा पर जाने का अच्छा समय मई से जून और सितंबर से अक्टूबर के बीच माना जाता है.
मौसम के अनुसार ही कपड़े लेकर जाएं. अलग-अलग दिन पर अलग मौसम हो सकता है. Kedarnath Ke Kapat Kab Khulenge 2025 इसीलिए मौसम में बदलाव को ध्यान में रखकर ही कपड़े लेकर जाना सही रहेगा.
पैकिंग करते समय जरूरत की चीजें ध्यान से रखें. दवाइयां रखना ना भूलें. अगर किसी को कोई मेडिकल कंडीशन है तो उसे भी ध्यान में रखें. फर्स्ट एड का सामान भी लेकर जाएं.
यात्रा पर निकलने से पहले सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को ध्यान से रखें. साथ ही अपनी आईडी वगैरह रख लें.
पहनने के लिए सही जूते लेकर जाएं, स्टाइलिश सैंडल्स या बूट्स चढ़ाई और लंबी यात्रा के लिए सही नहीं होते हैं.
पर्सनल हाइजीन की चीजें भी साथ लेकर चलें. यह ना सोचें कि आप लास्ट मिनट पर कुछ खरीद लेंगे.
अपने साथ फ्लैशलाइट और हेडलैंप वगेरह लेकर जाएं.
ऑनलाइन पेमेंट पर पूरी तरह निर्भर होकर ना जाएं और अपने साथ कैश लेकर चलें.
Where to stay during Kedarnath Yatra :केदारनाथ यात्रा के दौरान कहां ठहरें?
Kedarnath Ke Kapat Kab Khulenge 2025 अपनी केदारनाथ यात्रा के लिए, आप केदारनाथ में ही रुक सकते हैं, जहां गेस्ट हाउस, शयनगृह और आश्रम जैसी बेसिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, या आप गुप्तकाशी (Guptkashi) या सोनप्रयाग (Sonprayag) में अधिक आरामदायक अकोमोडेशन का ऑप्शन चुन सकते हैं, जहां से केदारनाथ तक आने-जाने का ऑप्शन भी उपलब्ध है।
Don’t forget to register:रजिस्ट्रेशन करना न भूलें
केदारनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों को यात्रा शुरू करने से पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होती है। आप आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से या ट्रैवल एजेंसियों की मदद से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बता दें, रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर आधार कार्ड के माध्यम से प्रक्रिया पूरी हो सकती है।
How to prepare yourself for Kedarnath:केदारनाथ के लिए कैसे करें खुद को तैयार
Kedarnath Ke Kapat Kab Khulenge 2025 केदारनाथ यात्रा में लगभग 16 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई शामिल है (यदि पैदल यात्रा कर रहे हैं)। ऐसे में खुद को शारीरिक रूप से तैयार रखना जरूरी है, क्योंकि यात्रा के दौरान पैदल चलना, हल्की ट्रैकिंग या सीढ़ियां चढ़ना शामिल है। Kedarnath Ke Kapat Kab Khulenge 2025 इसी के साथ अच्छे और मजबूत जूतों का चयन करना सबसे जरूरी है.