कहा जाता है जितनी चादर हो उतने ही पैर फैलाने चाहिए, पर क्या आपको लगता है आज के इस महंगाई के दौर में ऐसा संभव है. कहीं न कहीं ज्यादातर लोग कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं. उन्हें किसी न किसी वजह से कर्ज या लोन लेना ही पड़ता है और वे इसे चुकाने में संघर्ष का सामना करने रहते हैं. कर्ज को चुकाने के कारण मनुष्य की आर्थिक स्थिति कमजोर हो जाती है. कभी-कभी व्यक्ति इस कर्ज या लोन की वजह से मानसिक तनाव महसूस करlता है.

कर्ज की चिंता में मानसिक तनाव इस कदर बढ़ जाता है कि व्यक्ति आत्मघाती कदम उठाने से भी पीछे नहीं हटता. इस वजह से वो अपना ही नहीं पूरे परिवार का नुकसान कर बैठता है. अगर कड़ी मेहनत के बावजूद आप भी कर्ज से परेशान हैं या उससे मुक्ति मिलने में दिक्कत आ रही है तो इसके लिए ज्योतिष उपाय कर सकते हैं. हम आपको कुछ ऐसे ज्योतिष उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके कर्ज से मुक्ति पाने में काफी हद तक मदद मिल सकती है. इतना ही नहीं इन उपायों से दूसरी समस्याओं का समाधान भी मिल सकता है. जानें उन उपायों के बारे में…

मंगलवार को ये करें

पूजा-पाठ में काफी शक्ति होती है. हर मंगलवार को मंदिर जाएं और हनुमान जी की उपासना करें. उन्हें तेल और पीला सिंदूर लगाएं और हनुमान चालीसा का पाठ भी करें.

भगवान शिव की उपासना

सोमवार को शिवलिंग पर दूध और जल से अभिषेक करें. मंदिर में ही ऋणमुक्तेश्वर मंत्र ॐ ऋण मुक्तेश्वर महादेवाय नमः मंत्र का जाप करें. इस मंत्र का 108 बार जाप करना जरूरी माना जाता है.

गाय को ये खिलाएं

बुधवार के दिन गाय को खाना खिलाएं. दाल उबालकर उसमें घी मिलाएं और गाय को अपने हाथों से खिलाएं. इससे भी कर्ज से मुक्ति मिलने के आसार बन सकते हैं.

मछलियों को आटे की गोली

हफ्ते में किसी भी दिन मछलियों को आटे की गोली खिलाएं. इससे आपको मानसिक तनाव कम महसूस होगा और कर्ज को चुकाने में हिम्मत भी मिलेगी.

वास्तु टिप

ये जरूरी है कि आपके घर में वास्तु दोष न हो. ईशान कोण को साफ और स्वच्छ रखें. ऐसा करने से बरकत होगी और कर्ज का बोझ भी कम होने लगेगा.

https://play.google.com/store/apps/details?id=digi.coders.karmasu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
सहायता
Scan the code
KARMASU.IN
नमो नमः मित्र
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते है