KARMASU

Shiv Ji Ki Puja

Shiv Ji Ki Puja: सावन का महीना चल रहा है, भक्तों की भारी भीड़ रोजाना शिवालयों पर उमड़ रही है। भक्त भगवान शिव की पसंदीदा चीजों का चढ़ावा चढ़ा रहे हैं। ऐसे में कुछ फल ऐसे भी हैं जो भोलेनाथ को नहीं चढ़ाए जाने चाहिए….

Shiv Ji Ki Puja
Shiv Ji Ki Puja

Shiv Ji Ki Puja: श्रावण मास भगवान शिव को समर्पित माना जाता है। इस साल यह पावन महीना 11 जुलाई से प्रारंभ हो चुका है और यग 9 अगस्त तक चलेगा। इस अवधि में भक्तगण हर दिन शिवजी की विधिपूर्वक पूजा करते हैं। जलाभिषेक, मंत्र जाप, व्रत और विविध प्रकार के फल-फूलों से शिव की आराधना की जाती है। माना जाता है कि भगवान शिव जल्दि प्रसन्न हो जाते हैं। यदि सच्चे मन से केवल जल अर्पित किया जाए, तो भोलेनाथ वह भी स्वीकार कर लेते हैं। शिव जी को सामान्य प्रसाद प्रिय है, लेकिन कुछ फल ऐसे भी हैं, जिन्हें उनकी पूजा में अर्पित नहीं करना वर्जित माना जाता है। आइए जानते हैं कि ये फल कौन से हैं…

Shiv Ji Ki Puja: शिवलिंग पर भूल से भी न चढ़ाएं ये फल

केला:(Banana)

पुराणों और शास्त्रों में कहा गया है कि केले के उत्पत्ति भगवान शिव के रौद्र रूप और ब्राह्मण के श्राप के कारण हुई थी। ऐसे में कभी भी शिवलिंग पर केला नहीं चढ़ाना चाहिए।

नारियल(Coconut)

कहते हैं नारियल की उत्पत्ति समुद्र मंथन की प्रक्रिया के समय हुई और इसे मां लक्ष्मी का प्रतीक भी माना जाता है। मां लक्ष्मी भगवान विष्णु की पत्नी हैं। ऐसे में माना जाता है कि भगवान शिव को नारियल नहीं चढ़ाना चाहिए क्योंकि यह शिव को लक्ष्मी जी अर्पित करने जैसा है, जो कि शास्त्रों के मुताबिक वर्जित है।

जामुन(Jamun)

जामुन को भी शिवलिंग पर नहीं चढ़ाना चाहिए। शास्त्रों में इसे भी शुद्ध नहीं माना गया है।

अनार(Pomegranate)

शिवलिंग पर संपूर्ण अनार नहीं चढ़ाना चाहिए। Shiv Ji Ki Puja धार्मिक मान्यता है कि अनार पूरी तरह से शुद्ध नहीं है इसी कारण इसे शिवजी को अर्पित करना उचित नहीं माना जाता। हालांकि, अनार के रस से अभिषेक किया जा सकता है।

Shiv Ji Ki Puja: शिवलिंग पर भूल से भी न चढ़ाएं ये फल, रूठ सकते हैं भोलेनाथ Shiv Ji Ki Puja

Shiv Ji Ki Puja: शिवलिंग पर भूल से भी न चढ़ाएं ये फल, रूठ सकते हैं भोलेनाथ

Shiv Ji Ki Puja: सावन का महीना चल रहा है, भक्तों की भारी भीड़ रोजाना शिवालयों पर उमड़ रही है।…

Sawan Shivratri 2025 कब है, सावन मासिक शिवरात्रि जानें व्रत की तिथि और महत्व Sawan Shivratri

Sawan Shivratri 2025 कब है, सावन मासिक शिवरात्रि जानें व्रत की तिथि और महत्व

Sawan Shivratri 2025: सावन शिवरात्रि भगवान शिव की आराधना के लिए अत्यंत शुभ अवसर है. यह दिन विशेष व्रत, पूजा…

Sawan Bael Patra: सावन में बेलपत्र चढ़ाने का महत्व और नियम Sawan Bael Patra

Sawan Bael Patra: सावन में बेलपत्र चढ़ाने का महत्व और नियम

Sawan Bael Patra: भोलेनाथ की पूजा में बेलपत्र का महत्व हर अनुष्ठान में है क्योंकि इसके बिना शिवजी की पूजा…

कटहल(Jackfruit)

Shiv Ji Ki Puja:भगवान शिव को भूलकर भी कटहल नहीं चढ़ाना चाहिए क्योंकि धार्मिक मान्यता है कि कटहल में तमो गुण विद्यमान होता है। जो कि राक्षसी प्रवृत्ति को जन्म देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *