Bandi Mochan Hanuman Stotra :बंदी मोचन हनुमान स्तोत्र: बंदी मोचन हनुमान जी को समर्पित है। जो व्यक्ति बिना किसी दोष के कोर्ट केस में फंसा हो और उसे सजा मिल गई हो या उसे सजा मिल गई हो, उसे बंदी मोचन हनुमान का पाठ करना चाहिए। साधक सजा से छूटकर शीघ्र ही सम्मान के साथ वापस लौटता है।

कहा जाता है कि बंदी मोचन हनुमान का पाठ करने से साधक को मानसिक शांति मिलती है Bandi Mochan Hanuman Stotra और मानसिक पीड़ा से राहत महसूस होने लगती है। Bandi Mochan Hanuman Stotra साधक के विरुद्ध किए गए षड्यंत्रों का विधिवत खुलासा होता है और षड्यंत्रकारी बेनकाब हो जाते हैं। साथ ही शत्रुओं का नाश होता है और साधक को भविष्य की समस्याओं से सुरक्षा मिलती है।

जब कोई व्यक्ति स्वयं को या अपने परिवार को किसी प्रकार के बंधन में पाता है या दुश्मनों ने उसे धोखाधड़ी और बेईमानी के कोर्ट विवाद में उलझा दिया है या Bandi Mochan Hanuman Stotra उसके निर्दोष परिवार के सदस्य को झूठे आरोप में सजा मिलने वाली है, Bandi Mochan Hanuman Stotra तो उसे बंदी मोचन हनुमान का बार-बार पाठ करना चाहिए। किसी भी टोने-टोटके, टोने-टोटके और बुरी नजर आदि के प्रभाव से बचने का सबसे सरल उपाय।

अक्सर सुनने में आता है कि किसी निर्दोष व्यक्ति को झूठे आरोपों में फंसा दिया गया है और इसके लिए उसके परिवार के सभी लोग चिंतित हैं। ऐसी स्थिति में बंदी मोचन हनुमान बहुत ही अद्भुत लाभ प्रदान करते हैं, Bandi Mochan Hanuman Stotra लेकिन इसे कभी भी अकेले या बिना दिशा-निर्देशों के या अपने मन से न करें। बंदी मोचन हनुमान का पाठ किसी योग्य गुरु और गुरु के दिशा-निर्देशों के तहत ही करना चाहिए। बंदी मोचन हनुमान को बताने का एक ही तरीका है कि हमारे शास्त्रों में फंसे हुए लोगों के लिए इतनी आवश्यकता है इसलिए इसे लोगों के सामने लाना होगा ताकि उन्हें समझाया जा सके।

Bandi Mochan Hanuman Stotra बंदी मोचन हनुमान स्तोत्र के लाभ:

किसी भी तंत्र-मंत्र, जादू-टोना, टोने-टोटके, काले जादू के प्रभाव से बचने का सरल उपाय।
सभी बुरे प्रभावों और टोने-टोटके से मुक्ति।
कोर्ट-कचहरी के मामलों से बचाता है।
कोर्ट-कचहरी के मामलों में जीत दिलाता है।
धोखे से बचाता है।
विश्वासघात का शिकार होने से बचाता है।

इस स्तोत्र का Bandi Mochan Hanuman Stotra जाप किसे करना चाहिए:

जो लोग काले जादू, टोना-टोटका और अन्य बुरी शक्तियों से पीड़ित हैं, उन्हें खुद को अशुभ प्रभावों से बचाने के लिए बंदी मोचन हनुमान का जाप करना चाहिए।

यदि आप किसी कोर्ट कचहरी के मामले मे बेवजाह फंस गये है। और सजा होने की स्थिति है। या सजा हो चुकी है। या कोई व्यक्ति जेल मे बंद हो, तो यह प्रयोग अवश्य करे। इस प्रयोग से व्यक्ति निश्चय ही सजा से मुक्त हो कर सम्मान सहित वापिस आ जायेगे। लेकिन आप इस प्रयोग को तभी करे, जब आप सामाजिक और न्यायिक दृष्टि से सही हो। दोष युक्त होने पर यह प्रयोग कोई फल नही देगा।

 “ॐ ह्रीं ह्रूं बन्दी देव्यै नम:”

इस मंत्र का प्रतिदिन 108 बार जाप करे तथा इस स्तोत्र का नित्य पाठ करे।

स्तोत्रम्

बन्दी देव्यै नमस्कृत्य वरदाभय शोभितम्।

तदाज्ञांशरणं गच्छत् शीघ्रं मोचं ददातु मे॥

बन्दी कमल पत्राक्षी लौह श्रृंखला भंजिनीम्।

प्रसादं कुरू मे देवि! शीघ्रं मोचं ददातु मे॥

त्वं बन्दी त्वं महा माया त्वं दुर्गा त्वं सरस्वती।

त्वं देवी रजनी चैव शीघ्रं मोचं ददातु मे॥

त्वं ह्रीं त्वमोश्वरी देवि ब्राम्हणी ब्रम्हा वादिनी।

त्वं वै कल्पक्षयं कर्त्री शीघ्रं मोचं ददातु मे॥

देवी धात्री धरित्री च धर्म शास्त्रार्थ भाषिणी।

दु: श्वासाम्ब रागिणी देवी शीघ्रं मोचं ददातु मे।

नमोस्तुते महालक्ष्मी रत्न कुण्डल भूषिता।

शिवस्यार्धाग्डिनी चैव शीघ्रं मोचं ददातु मे॥

नमस्कृत्य महा-दुर्गा भयात्तु तारिणीं शिवां।

महा दु:ख हरां चैव शीघ्रं मोचं ददातु मे॥

इंद स्तोत्रं महा-पुण्यं य: पठेन्नित्यमेव च।

सर्व बन्ध विनिर्मुक्तो मोक्षं च लभते क्षणात्॥

यदि आप पूर्णतः निर्दोष है। तो निश्चित ही इस प्रयोग से कारागार(जेल) से मुक्त होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *