
इस मंदिर को बनाने के पीछे लोगों के मन में राष्ट्रधर्म की भावना विकसित करना मकसद है।
भारत माता मन्दिर भारत में मंदिरों में आमतौर पर देवी देवताओं के साथ लोग अपने आराध्य की मूर्ति स्थापित कर उनकी पूजा अर्चना की जाती है, लेकिन मध्य प्रदेश के इंदौर में एक ऐसा मंदिर है, जहां भारत माता की मूर्ति स्थापित है। यहां भारत माता की पूजा होती है। भारत माता मंदिर बाकी मंदिरों से इसलिए भी अलग है क्योंकि इस मंदिर में अन्य मंदिरों की तरह न कोई आरती होती है न ही शंक और घंटी बजती है। यहां सिर्फ राष्ट्रभक्ति गीतों की गूंज सुनाई देती है। इस मंदिर को बनाने के पीछे लोगों के मन में राष्ट्रधर्म की भावना विकसित करना मकसद है, इसी बात को ध्यान में रखकर भारत माता मंदिर का निर्माण कराया है।
Bharat Mata Mandir:भारत माता मन्दिर का इतिहास
इंदौर के भारत माता मंदिर का भूमि पूजन 11 सितंबर 2000 को हुआ था। मंदिर को पूरा बनने में दो साल का समय लगा था, इस मंदिर को आम जनता के लिए जनवरी 2002 में खोला गया था। सद्गुरु धार्मिक एवं परमार्थिक ट्रस्ट ने आम जन में राष्ट्रीय भावना जागृत करने के लक्ष्य से सुखलिया इलाके में भारत माता मंदिर का निर्माण कराया। वैसे तो यह बाहर से आम मंदिर की तरह नजर आता है, मगर भीतर से ऐसा नहीं है। यह ऐसा मंदिर है, जिसमें न तो घंटी की गूंज सुनाई देती है और न ही पूजा-पाठ के लिए हवन कुंड है, अगर कुछ है तो हाथ में तिरंगा लिए भारत माता की मूर्ति।
भारत माता मन्दिर का महत्व
15 अगस्त के स्वतंत्रता दिवस पर देवी-देवताओं की तरह विधि-विधान से भारत माता की पूजा अर्चना होती है। स्वतंत्रता दिवस के पर राष्ट्रध्वज वंदन के साथ युवाओं को राष्ट्रभाव की प्रतिज्ञा दिलाई जाती है और प्रतिमा की महाआरती होती है। भारत माता मंदिर में पूजा अर्चन के लिए कोई पुजारी या महंत बैठते। मंदिर में आने वाले देश भक्त और पर्यटक मंदिर में आकर भारत माता के आगे शीश झुका कर देश भक्ति के नारे लगाते हैं।
Top rated products
-
Gayatri Mantra Jaap for Wisdom and Knowledge
View Details₹5,100.00 -
Kaal Sarp Dosh Puja Online – राहु-केतु के दोष से पाएं मुक्ति
View Details₹5,100.00 -
Saraswati Mantra Chanting for Intelligence & Academic Success
View Details₹11,000.00 -
Surya Gayatri Mantra Jaap Online
View Details₹1,000.00 -
Kuber Mantra Chanting – Invoke the Guardian of Wealth
View Details₹11,000.00
भारत माता मन्दिर की वास्तुकला
भारत माता मंदिर को मराठा शैली में बनाया गया है। दो मंजिला मंदिर के शीर्ष पर विशाल शिखर बना है, जिसके गर्भ गृह में भारत माता की मूर्ति स्थापित है। बॉर्डर वाली गहरे रंग की साड़ी पहने हाथ में तिरंगा थामे स्थापित भारत माता की प्रतिमा के पीछे भारत का नक्शा बना हुआ है। मंदिर परिसर में बगीचा बना हुआ है, जहां अलग-अलग प्रजाति के फूल वाले पौधे लगे हैं।
भारत माता मन्दिर का समय
सुबह मंदिर खुलने का समय
06:00 AM – 11:00 AM
शाम को मन्दिर खुलने का समय
05:00 PM – 10:00 PM
नीलकंठ महादेव मंदिर:ऋषिकेश, उत्तराखंड, भारत
हलाहल विष पान के बाद शिव जी ने इसी स्थान पर की थी साधना। नीलकंठ महादेव मंदिर उत्तराखंड के हिमालय पर्वतों…
अवधूत हनुमान मंदिर:हरिद्वार, उत्तराखंड, भारत
यह एक दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर है, जो एक सिद्धपीठ है। देवभूमि उत्तराखंड का हरिद्वार जिला चार धाम यात्रा का प्रवेश…
गंगा घाट:हरिद्वार, उत्तराखंड, भारत
यहां डुबकी लगाने से मिलेगी पापों से मुक्ति गंगा घाट पवित्र शहर हरिद्वार में प्रसिद्ध तीर्थ स्थान हर की पौड़ी के…